UPSC Result 2024: पिता को आया हार्ट अटैक, बेटे ने बनकर दिखाया IAS, बड़ी दिलचस्प है जयपुर के रिदम कटारिया की कहानी
UPSC Topper Success Story: जयपुर के रिदम कटारिया ने अपने दूसरे प्रयास में UPSC परीक्षा में 370वीं रैंक हासिल की. पिता की बीमारी और संघर्षों के बावजूद मां के हौसले से मिली प्रेरणा ने रच दी सफलता की कहानी.

जयपुर: UPSC 2024 का रिजल्ट आते ही जहां पूरे देश में सफल उम्मीदवारों की कहानियां लोगों को प्रेरणा दे रही हैं, वहीं राजस्थान की राजधानी जयपुर के रिदम कटारिया ने भी एक मिसाल कायम की है. अपने दूसरे प्रयास में रिदम ने ऑल इंडिया 370वीं रैंक हासिल कर ये दिखा दिया कि अगर संकल्प मजबूत हो तो कोई भी मंजिल दूर नहीं होती.
गांधीनगर निवासी रिदम वर्तमान में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर कार्यरत हैं. लेकिन उनका लक्ष्य कुछ और था UPSC क्लियर करना और देश की प्रशासनिक सेवा में जाना. 26 वर्षीय रिदम की यह यात्रा संघर्षों से भरी रही. उनके पिता को हार्ट अटैक हुआ, तो घर की जिम्मेदारी मां शिल्पी शाह ने संभाली, जो पेशे से एक सरकारी टीचर हैं. उसी दौरान रिदम ने ठान लिया था कि अब उन्हें पीछे नहीं हटना.
रिदम की शिक्षा की शुरुआत सिरोही के शिवगंज से हुई थी, जहां उन्होंने कक्षा 6 तक पढ़ाई की. इसके बाद जयपुर के सुबोध स्कूल और जयश्री पेडीवाल स्कूल से 10वीं और 12वीं की शिक्षा ली. उनकी मां चाहती थीं कि बेटा लॉ की पढ़ाई करे, और रिदम ने लखनऊ की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से 5 साल का इंटीग्रेटेड लॉ कोर्स किया. पढ़ाई पूरी होते ही दिल्ली जाकर उन्होंने दो साल UPSC की तैयारी की और अब देश के सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता पा ली.
रिदम कहते हैं, "मेरी मां मेरी प्रेरणा हैं. उन्होंने हर मुश्किल वक्त में मेरा साथ दिया, जब पिता जी बीमार हुए, उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. वही मेरी ताकत बनीं." अब रिदम का सपना है कि वे शिक्षा और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में काम करें ताकि अपने जैसे युवाओं को सही मार्गदर्शन मिल सके.