Budget Session 2025: आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी बजट, राजस्थान के लोगों के लिए हो सकता है काफी खास
मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट आज पेश होगा, जिसमें राजस्थान के किसानों, युवाओं और महिलाओं को कई उम्मीदें हैं। रोजगार, MSP, महंगाई और उद्योगों को लेकर बड़े ऐलानों की संभावना है। जानिए इस बजट से आपकी जेब पर क्या असर पड़ेगा!

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को देश का बजट 2025 पेश करने वाली हैं, जिस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। यह उनका लगातार 8वां बजट होगा और इसमें राजस्थान के लोगों को काफी उम्मीदें हैं। वह इस बजट को लोकसभा में 11 बजे पेश करने वाली है, इसके पहले वह कैबिनेट बैठक में शामिल होंगी।
बता दें कि इस बार मोदी सरकार के 3.0 बजट से राजस्थान के युवा वर्ग, किसानों और महिलाओं को काफी उम्मीदें हैं। यहां पर रोजगार, पानी की समस्या और किसानों की आय के कई महत्वपूर्ण मुद्दे हैं जिसके लिए आज बड़े ऐलान हो सकते हैं। इस बजट में कोटा के व्यवसायी और उद्योगपति आईटी और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में निवेश किए जाने की उम्मीद है।
MSP पर सरकार का फैसला
राजस्थान के किसान काफी समय से MSP की मांग कर रहे हैं जिस पर आज बड़ा फैसला आ सकता है। राजस्थान के किसानों को अक्सरमौसम की मार से फसलों का नुकसान झेलना पड़ता है और ऐसे में उनको उचित दाम नहीं मिलने में काफी परेशानी होती है। इस आम बजट MSP पर सरकार इस बार बड़ा फैसला ले सकती है और किसान सम्मान निधि को सालाना 12 हजार रुपए करने की भी उम्मीद है।
युवाओं के लिए होगा खास
राजस्थान के युवाओं के लिए भी बजट काफी खास हो सकता है। बजट में युवाओं को रोजगार पर फैसला लिया जा सकता है, जिससे बेरोजगारी की परेशानी खत्म हो जाएगी। इस बजट में राजस्थान में उद्योग विकसित करने के लिए भी काफी उम्मीदें हैं और इसके साथ ही व्यापारी भी सरकार द्वारा किसी बड़े फैसले के इंतजार में लगे हुए है।
आम जनता को मिल सकती है राहत
बता दें कि राजस्थान की जनता भी पूरे देश की जनता की तरह महंगाई की मार से परेशान है। ऐसे में लोगों को पेट्रोल-डीजल से लेकर एलपीजी गैस के दामों में राहत मिलने की उम्मीद है, इसके लिए सरकार को इस मामले पर ठोस कदम लेने होंगे। इसके अलावा इलेक्ट्रानिक उपकरण से लेकर रोजमर्रा के सामानों के भी सस्ते होने की भी उम्मीद है।