उदयपुर एयरपोर्ट पर निर्माण के दौरान गिरा छत का हिस्सा, कई मजदूर घायल
Udaipur Accident: उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर निर्माण कार्य के दौरान हुआ बड़ा हादसा, छत की सटरिंग गिरने से 5 मजदूर घायल। प्रशासन ने शुरू की जांच। जानिए पूरी खबर।

राजस्थान के उदयपुर शहर में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा पेश आया, जिसने निर्माण कार्यों की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। महाराणा प्रताप एयरपोर्ट, जिसे स्थानीय लोग डबोक एयरपोर्ट के नाम से भी जानते हैं, वहां के निर्माणाधीन हिस्से में काम कर रहे मजदूरों के लिए ये सुबह किसी बुरे सपने से कम नहीं रही।
जानकारी के अनुसार, एयरपोर्ट के नए विस्तार कार्य के दौरान छत पर लगी भारी लोहे की सटरिंग अचानक असंतुलित होकर नीचे गिर गई। उस समय नीचे काम कर रहे मजदूर इसकी चपेट में आ गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों की चीख-पुकार सुनकर अन्य मजदूरों और कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी।
डबोक थाना पुलिस घटनास्थल पर तुरंत पहुंची और राहत कार्य शुरू किया गया। घायल मजदूरों को निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक, घायलों की हालत फिलहाल स्थिर है लेकिन उनमें से कुछ को गंभीर चोटें आई हैं।
इस दुर्घटना ने एक बार फिर से निर्माण स्थलों पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी को उजागर कर दिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सटरिंग को ठीक से फिक्स नहीं किया गया था, जिससे यह हादसा हुआ। प्रशासन की ओर से मामले की जांच शुरू कर दी गई है और निर्माण कंपनी से जवाब-तलब किया जा रहा है।
उदयपुर का महाराणा प्रताप एयरपोर्ट राज्य का एक प्रमुख हवाई अड्डा है, जो शहर से लगभग 22 किलोमीटर दूर स्थित है। 504 एकड़ में फैला यह एयरपोर्ट 9000 फीट लंबे और 45 मीटर चौड़े रनवे के साथ, मुंबई, दिल्ली, जयपुर और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों से जुड़ा हुआ है। यहां पांच बोइंग या एयरबस विमानों की पार्किंग की क्षमता है।
हादसे ने विकास की रफ्तार पर चोट पहुंचाई है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या हम विकास की दौड़ में मानव जीवन की सुरक्षा को पीछे छोड़ते जा रहे हैं?