Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Dausa में टाइगर आगे-आगे,वन विभाग पीछे-पीछे ! रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, Watch Video

राजस्थान के दौसा जिले के महूंखेड़ा गांव में बाघ के हमले से तीन लोग घायल हो गए थे। वन विभाग रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा हुआ है हालांकि अभी तक बाघ को नहीं पकड़ा जा सका है। जानिए पूरी खबर। 

Dausa में टाइगर आगे-आगे,वन विभाग पीछे-पीछे ! रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, Watch Video

खबर राजस्थान से है। जहां पूरा राज्य नये साल का जश्न मना रहा था तो दौसा जिले के अंतर्गत पड़ने वाले बैजुपड़ा तहसील के गांव मुहखुर्द में ग्रामीण घर पर दुबके है। माता-पिता बच्चों को अकेले बाहर नहीं जाने दे रहे है, डर है कही टाइगर हमला कर दें। 1 जनवरी को जंगलों से निकलकर टाइगर रिहायशी इलाके में पहुंच गया। जब तक कोई कुछ समझता उसने एक महिला समेत तीन लोगों को घायल कर दिया। सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, वन विभाग बीते 24 घंटे से बाघ की तलाश कर रही है लेकिन अभी तक उसे पकड़ा नहीं जा सका है। इसी बीच एक वीडियो सामने आया है, जहां बाघ आगे-आगे तो वन विभाग अधिकारी उसके पीछे भाग रहे हैं।  

टाइगर पकड़ने में नाकाम वन विभाग 
 
बाघ के हर मूमेंट पर वन विभाग की नजरें बनाए हुए हैं हालांकि उसे अभी तक पकड़ा नहीं जा सका। बीते दिन पूरे दिन रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया था,रात में अंधेरे के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया। बताया जा रहा वन विभाग ने बुधवार को फिर से रेस्क्यू शुरू कर दिया है। बता दें, नये साल के दिन महुंखेड़ा गांव के लोग न्यू ईयर का जश्न मना रहे थे। इसी बीच जंगलों से निकलकर गांव रिहायशी इलाके में पहुंचा। वन्यजीव को देखकर कुत्तों ने भौंकना शुरू कर दिया। इसके बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। 

कड़ाके की ठंड में रेस्क्यू ऑपरेशन

वन विभाग का कहना है, जल्द से जल्द बाघ को पकड़ लिया जाएगा। बता दें, कड़ाके की सर्दी और कोहरे के कारण बाघ पकड़ने में मुश्किलें आ रही हैं। वहीं, बीते दिनों सरिस्का से एक बाघ लापता हो गया था। आशंका है ये वही हो सकता है।