Dausa में टाइगर आगे-आगे,वन विभाग पीछे-पीछे ! रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, Watch Video
राजस्थान के दौसा जिले के महूंखेड़ा गांव में बाघ के हमले से तीन लोग घायल हो गए थे। वन विभाग रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा हुआ है हालांकि अभी तक बाघ को नहीं पकड़ा जा सका है। जानिए पूरी खबर।

खबर राजस्थान से है। जहां पूरा राज्य नये साल का जश्न मना रहा था तो दौसा जिले के अंतर्गत पड़ने वाले बैजुपड़ा तहसील के गांव मुहखुर्द में ग्रामीण घर पर दुबके है। माता-पिता बच्चों को अकेले बाहर नहीं जाने दे रहे है, डर है कही टाइगर हमला कर दें। 1 जनवरी को जंगलों से निकलकर टाइगर रिहायशी इलाके में पहुंच गया। जब तक कोई कुछ समझता उसने एक महिला समेत तीन लोगों को घायल कर दिया। सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, वन विभाग बीते 24 घंटे से बाघ की तलाश कर रही है लेकिन अभी तक उसे पकड़ा नहीं जा सका है। इसी बीच एक वीडियो सामने आया है, जहां बाघ आगे-आगे तो वन विभाग अधिकारी उसके पीछे भाग रहे हैं।
आगे-आगे टाईगर, पीछे-पीछे प्रशासन!#बांदीकुई. pic.twitter.com/rhRVUOZC1n
— एक नजर (@1K_Nazar) January 1, 2025
टाइगर पकड़ने में नाकाम वन विभाग
बाघ के हर मूमेंट पर वन विभाग की नजरें बनाए हुए हैं हालांकि उसे अभी तक पकड़ा नहीं जा सका। बीते दिन पूरे दिन रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया था,रात में अंधेरे के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया। बताया जा रहा वन विभाग ने बुधवार को फिर से रेस्क्यू शुरू कर दिया है। बता दें, नये साल के दिन महुंखेड़ा गांव के लोग न्यू ईयर का जश्न मना रहे थे। इसी बीच जंगलों से निकलकर गांव रिहायशी इलाके में पहुंचा। वन्यजीव को देखकर कुत्तों ने भौंकना शुरू कर दिया। इसके बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई।
कड़ाके की ठंड में रेस्क्यू ऑपरेशन
वन विभाग का कहना है, जल्द से जल्द बाघ को पकड़ लिया जाएगा। बता दें, कड़ाके की सर्दी और कोहरे के कारण बाघ पकड़ने में मुश्किलें आ रही हैं। वहीं, बीते दिनों सरिस्का से एक बाघ लापता हो गया था। आशंका है ये वही हो सकता है।