Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rajasthan Weather Update: मकर संक्रांति तक राजस्थान में जमकर बरसेंगे बादल, जानिए मौसम विभाग की भविष्यवाणी

राजस्थान में मकर संक्रांति से पहले झमाझम बारिश के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है।

Rajasthan Weather Update: मकर संक्रांति तक राजस्थान में जमकर बरसेंगे बादल, जानिए मौसम विभाग की भविष्यवाणी

मकर संक्रांति से पहले राजस्थान का मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग ने यह अनुमान जताया है कि मकर संक्रांति से पहले प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है। जिस वजह से राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश का सिलसिला शुरू होने वाला है।

इस वक्त प्रदेश में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। कई इलाकों में कोहरे की सफेद चादर फैली हुई है। लेकिन अब मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है। जयपुर मौसम विभाग ने यह अनुमान जताया है कि राजस्थान में चार से पांच दिन मौसम शुष्क रहेगा। कई इलाकों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कमी आ सकती है।

कोहरे की चादर में लिपटे रहेंगे कई शहर

मौसम विभाग के अनुसार बीकानेर, जयपुर, भरतपुर में कुछ इलाकों में तीन चार दिन तक घना कोहरा छाया रहेगा। विभाग ने कल मंगलवार को पूरे प्रदेश में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया । इसके अलावा अजमेर, अलवर, दौसा, धौलपुर, भीलवाड़ा, गंगानगर, टोंक, झुंझुनूं, करौली, सीकर, बीकानेर में भी घने कोहरे को लेकर चेतावनी जारी है ।

मकर संक्रांति से पहले बारिश के आसार

मौसम विभाग जयपुर के अनुसार राजस्थान में 14 जनवरी तक स्थितियां और बिगड़ जाएंगी। 14 जनवरी से पहले कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट है। विभाग ने जानकारी दी है कि नये पश्चिमी विक्षोभ की वजह से कुछ दिनों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 10 से 12 जनवरी को एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। बीकानेर, जयपुर, भरतपुर में कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।