Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र जल्द होने वाला है शुरू, विधानसभा में होगा बहुत बड़ा बदलाव, जानिए क्या है अलग

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है। सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रदेश सरकार ने बड़े स्तर पर तैयारियां की हैं। विपक्ष भी सरकार को तमाम मुद्दों पर घेरने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस बार सत्र में बड़े बदलाव होने वाले हैं-

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र जल्द होने वाला है शुरू, विधानसभा में होगा बहुत बड़ा बदलाव, जानिए क्या है अलग

राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही 31 जनवरी से शुरू होने वाली है । इस बार का बजट सत्र काफी खास होने वाला है । ऐसा न केवल मुद्दों को लेकर होगा बल्कि अब कार्यवाही को हाईटेक बनाने की भी तैयारी हो रही है । जिसको लेकर ट्रेनिंग भी शुरू हो गई है।

डिजिटल होगी कार्यवाही

राजस्थान विधानसभा के आगामी सत्र को पूरी तरह से डिजिटल बनाने की योजना बनाई जा रही है। एक बयान में कहा गया है कि 16वीं राजस्थान विधानसभा का तीसरा सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा। तीसरे सत्र के दौरान कई विभागों को प्रश्नों के उत्तर केवल नेवा एप्लीकेशन के माध्यम से ऑनलाइन भेजने होंगे। 

नेवा एप्लीकेशन के जरिए होगी कार्यवाही

सोलहवीं राजस्थान विधानसभा का तीसरा सत्र राष्ट्रीय ई-विधान एप्लीकेशन (नेवा) के जरिए से पूरी तरह से डिजिटल होगा। राज्य सरकार के विभागों के लिए यह आवश्यक है कि व विधायकों के विधानसभा में पूछे गए प्रश्नों, प्रस्तावों, आश्वासनों और याचिकाओं के उत्तर नेवा एप्लीकेशन के तहत ही ऑनलाइन भेजें। विधानसभा में राज्य सरकार के सभी विभागों को प्रश्न नेवा एप्लीकेशन के माध्यम से ही ऑनलाइन भेजे जाएंगे।

एप्लीकेशन के लिए दी गई ट्रेनिंग

विधानसभा अध्यक्ष देवनानी के निर्देश पर राजस्थान सरकार के तमाम विभागों में कार्यरत विधानसभा प्रकोष्ठों के अधिकारियों और कार्मिकों को ऑनलाइन ट्रेनिंग भी दी गयी है 

विधानसभा के सभागार में लगाए गए कम्प्यूटर

विधानसभा के सभागार में सदस्यों की सीटों पर कम्प्यूटर उपकरण लगाने और विधानसभा सचिवालय को पेपरलेस बनाने के लिए नेवा परियोजना के तहत उपकरण लगाने का काम पूरा हो चुका है। मिली जानकारी के अनुसार सदन में विधायकों की प्रत्येक सीट पर एक आईपैड लगाया गया है। साथ ही नेवा परियोजना में इस्तेमाल होने वाले सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन का उपयोग पहली बार राज्य के सभी विभागों और विधानसभा में किया जा रहा है।