Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

आईफा 2025 की टिकट का रहा हल्ला, माधुरी दीक्षित से लेकर परमसुंदरी तक ने बांध दिया समा, जमकर की राजस्थान की तारीफ

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने राजस्थान के रंग, विरासत और संगीत की जमकर तारीफ की है। साथ ही करीना कपूर ने जयपुर आकर अपनी खुशी का अभी इज़हार किया और अपनी परफॉर्मेंस को राज कपूर को समर्पित किया । शाहिद कपूर ने भी आईफा को लेकर अपना उत्साह जाहिर किया। करीना और शाहिद का साथ आना भी सुर्खियों में रहा है।

आईफा 2025 की टिकट का रहा हल्ला, माधुरी दीक्षित से लेकर परमसुंदरी तक ने बांध दिया समा, जमकर की राजस्थान की तारीफ

आईफा 2025 की शानदार शुरुआत हो चुकी है। जयपुर में आयोजित हुए इस कार्यक्रम की धूम पूरे प्रदेश में है। लेकिन इसी के साथ ही आईफा के लाखों के टिकट्स का भी खूब हल्ला है। क्या है पूरी बात, किन बातों से बटोरी सुर्खियां जानिए डीटेल में...

टिकट की कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

आईफा इस बार अपनी 25वीं सालगिराह मना रहा है। जहां पर टिकटों की कीमत ने सभी के होश उड़ा दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस प्रतिष्ठित इवेंट के टिकटों की कीमत 2,000 रुपये से लेकर 12.50 लाख रुपये तक थी, जबकि सितारों से मिलने के लिए प्रशंसकों ने 1.5 लाख रुपये तक के टिकट खरीदे। शो की शुरुआत बॉबी देओल ने अपने मशहूर ‘जपनाम' डायलॉग से की और राजस्थान से अपने गहरे जुड़ाव को साझा किया। वहीं, परमसुंदरी नाम से मशहूर कृति सेनन ने ‘खम्मा घणी' कहकर दर्शकों का स्वागत किया और जयपुर में आईफा के आयोजन को खास बताया।

माधुरी दीक्षित और श्रेया घोषाल की ये रही चर्चा

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने राजस्थान के रंग, विरासत और संगीत की जमकर तारीफ की है। साथ ही करीना कपूर ने जयपुर आकर अपनी खुशी का अभी इज़हार किया और अपनी परफॉर्मेंस को राज कपूर को समर्पित किया । शाहिद कपूर ने भी आईफा को लेकर अपना उत्साह जाहिर किया। करीना और शाहिद का साथ आना भी सुर्खियों में रहा है। तो सिंगर श्रेया घोषाल ने अपने करियर में राजस्थान की अहम भूमिका बताई और अपनी परवरिश को इस मरुप्रदेश से जोड़ते हुए ‘मन ये साहिब जी' और ‘धीमे-धीमे चले पुरवैया' जैसे गाने गाए।

जयदीप अहलावत बोले खास है राजस्थान!

फेम वेब सीरीज पाताल लोक फेम जयदीप अहलावत ने कहा कि उन्होंने आईफा के दौरान कोटा के रिवर फ्रंट समेत कई जगहों पर शूटिंग की। वेब सीरीज के चर्चित डायलॉग ‘तू राजस्थान का, तो मैं हरियाणा का' का भी जिक्र किया गया। वहीं, डांसर-एक्ट्रेस नोरा फतेही ने इस आयोजन को खास बताते हुए कहा कि यह आईफा बहुत खूबसूरत होने वाला है। संगीतकार जोड़ी सचिन-जिगर ने अपनी परफॉर्मेंस को खास बताया, जबकि निम्रत कौर ने राजस्थान से अपने गहरे जुड़ाव को साझा किया, क्योंकि उनका जन्म इसी राज्य में हुआ था। साथ ही साथ एक्टर अभिषेक बनर्जी ने राजस्थान को भारत का सबसे बड़ा इंटरनेशनल डेस्टिनेशन बताया। आईफा अवॉर्ड्स में न केवल बॉलीवुड सितारों ने अपने शानदार परफॉर्मेंस से समां बांधा, बल्कि लोक कलाकारों और राजस्थान की सांस्कृतिक झलक भी देखने को मिली।