Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rajasthan weather update : राजस्थान में ठंड का प्रकोप जारी, बारिश की जताई जा रही आशंका

राजस्थान का मौसम एक बार फिर बदलने वाला है। दरअसल मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश की संभावना जताई है। वहीं प्रदेश में ठंड और कोहरा भी बरकरार रहने वाला है।

Rajasthan weather update : राजस्थान में ठंड का प्रकोप जारी, बारिश की जताई जा रही आशंका

राजस्थान का मौसम एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के असर से बदलने वाला है। बता दें कि आने वाले 24 घंटे में जयपुर के साथ भरतपुर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश की आशंका जताई जा रही है। वहीं ठंड और कोहरे का असर भी प्रदेश में बरकरार रहने वाला है।

इन इलाकों में बारिश की ज्यादा संभावना

वहीं मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि पाली, अजमेर और टोंक जिलों में अगले कुछ घंटों में गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

29 जनवरी से कैसा रहेगा मौसम ?

मौसम विभाग के अनुसार 29 जनवरी को राजस्थान के जयपुर और भरतपुर संभागों के कई हिस्सों में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है। वहीं 30 जनवरी से 3 फरवरी तक मौसम के कुछ शुष्क रहने की संभावना है लेकिन फरवरी की शुरूआत में ठंड बरकरार रहेगी।

आज कैसा रहा मौसम ?

राजस्थान के कई हिस्सों में ठंड की स्थिति बनी हुई है, जहां सीकर के फतेहपुर में सुबह एक डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा स्थान दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अलग-अलग स्थानों पर भीषण शीतलहर दर्ज की गई।  इन जगहों पर कितना रहा तापमान ?सीकर में 2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 3 डिग्री, करौली में 3.2 डिग्री, नागौर और लूणकरणसर में 3.5 डिग्री, चूरू में 3.9 डिग्री और पिलानी में 4.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। दौसा, सिरोही और भीलवाड़ा में 5.7 डिग्री, जबकि जयपुर में 9.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।