Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

पहलगाम में मारे गए जयपुर निवासी का कल होगा अंतिम संस्कार, सीएम भजनलाल देंगे श्रृद्धांजलि

नीरज उधवानी का मॉडल टाउन इलाके के फॉरेस्ट व्यू रेजीडेंसी में घर है, जहां उनका परिवार रहता है। मृतक नीरज के चाचा दिनेश उधवानी ने बताया कि नीरज दुबई में सीए के तौर पर काम कर रहे थे और वह दोस्त की शादी के लिए 16 अप्रैल को चंडीगढ़ आए थे। शादी में शामिल होने के बाद नीरज चंडीगढ़ से शिमला गए और फिर वहीं से 21 अप्रैल को नीरज अपनी पत्नी और अन्य के साथ जम्मू-कश्मीर घूमने पहुंच गए।

पहलगाम में मारे गए जयपुर निवासी का कल होगा अंतिम संस्कार, सीएम भजनलाल देंगे श्रृद्धांजलि

जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में गुस्सा है। मोदी सरकार ने सिंधु जल समझौते से लेकर कई बड़े फैसले लिए हैं। इस घटना में 26 मासूम लोगों ने अपनी जान गवां दी है। जिसमें राजस्थान की राजधानी जयपुर के रहने वाले नीरज उधवानी का नाम भी शामिल है। जिसका कल अंतिम संस्कार होगा। जहां सीएम भजनलाल भी श्रृद्धांजलि देने जाएंगे। 

पहलगाम हमले में घायल जयपुर निवासी का कल होगा अंतिम संस्कार

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई है, जिसमें जयपुर का एक कारोबारी भी शामिल है। ये हमला पहलगाम से 6 किमी दूर बैसरन मैदान में हुआ, जहां पर पर्यटक पिकनिक मना रहे थे। हथियारबंद आतंकवादियों ने मिनी स्विट्जरलैंड कहे जाने वाले बैसरन मैदान में मौजूद लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। आतंकवादियों के इस हमले में जयपुर निवासी नीरज उधवानी (32) की भी मौत हो गई है। वो अपनी पत्नी आयुषी और 4 अन्य लोगों के साथ उसी मैदान में मौजूद थे। 

साल 2023 में हुई थी नीरज की शादी

नीरज कश्मीर से लौटने के बाद वापस दुबई जाने वाला था। नीरज की शादी फरवरी 2023 में आयुषी के साथ हुई थी, मृतक की मां ज्योति ने हमले में शामिल आतंकवादियों के लिए मृत्युदंड की मांग की। मृतक की मां ने कहा कि आतंकवादियों को फांसी दी जानी चाहिए। नीरज दुबई से एक शादी में शामिल होने आया था और कश्मीर चला गया। नीरज के पिता की करीब दस साल पहले मौत हो गई थी।

सीएम भजनलाल देंगे श्रृद्धांजलि

जयपुर के नीरज उधवानी का पार्थिव शरीर जयपुर पहुंच गया है। राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और पीसीसी अध्यक्ष गोविंद डोटासरा नीरज को श्रद्धांजलि देने जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नीरज उधवानी का गुरुवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरुवार को सुबह नीरज उधवानी के माडल टाउन स्थित घर पर पहुंच कर श्रद्धांजलि देंगे। 

नीरज उधवानी का मॉडल टाउन इलाके के फॉरेस्ट व्यू रेजीडेंसी में घर है, जहां उनका परिवार रहता है। मृतक नीरज के चाचा दिनेश उधवानी ने बताया कि नीरज दुबई में सीए के तौर पर काम कर रहे थे और वह दोस्त की शादी के लिए 16 अप्रैल को चंडीगढ़ आए थे। शादी में शामिल होने के बाद नीरज चंडीगढ़ से शिमला गए और फिर वहीं से 21 अप्रैल को नीरज अपनी पत्नी और अन्य के साथ जम्मू-कश्मीर घूमने पहुंच गए। चाचा ने आगे बताया कि हमें नीरज की पत्नी से सूचना मिली कि उसे आतंकवादियों ने गोली मार दी। जिस समय नीरज को आतंकवादियों ने गोली मारी, उस समय पत्नी आयुषी उनके साथ ही थी।