चादर ताने गहरी नींद में सोया तहव्वुर राणा, 16 साल बाद भारत की जमीन पर अब शुरू होगी पूछताछ की असली कहानी
Tuhawwur Rana Nia Calls: मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा से पूछताछ आज से शुरू, NIA मुख्यालय में DIG जया रॉय के नेतृत्व में 12 अधिकारियों की टीम करेगी सवाल-जवाब।

नई दिल्ली की सुबह जब जागी, तब तक तहव्वुर हुसैन राणा नींद के आगोश में डूबा हुआ था। वही राणा, जो 2008 के मुंबई आतंकी हमलों में गुनहगार माना जाता है, अब भारत की हिरासत में है। 16 साल की लंबी प्रतीक्षा के बाद जब उसे अमेरिका से लाकर पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया, तो आधी रात को कोर्ट ने उसे 18 दिन की NIA रिमांड पर भेज दिया।
कोर्ट से निकलकर राणा सीधे उस ठिकाने पर पहुंचाया गया, जहां अब पूछताछ की स्क्रिप्ट लिखी जानी है—NIA का मुख्यालय। दिल्ली की सर्द रातों जैसी खामोशी में राणा को वहां लॉकअप के एक कोने में सुला दिया गया। शुक्रवार सुबह आठ बजे तक NIA के अफसरों ने देखा—वो अब भी चादर तानकर गहरी नींद में है। किसी ने उसे जगाया नहीं, शायद इसलिए कि अब जल्दबाज़ी की जरूरत नहीं है।
18 दिन NIA के पास हैं, और हर दिन का मतलब है एक नया सवाल, एक नई रणनीति। जांच एजेंसी मानती है कि तहव्वुर को समय देकर, आराम से सच्चाई निकलवाना ज्यादा असरदार होगा। आज सुबह 11 बजे से तहव्वुर राणा से पहली बार औपचारिक पूछताछ शुरू हो सकती है। पूछताछ NIA के ग्राउंड फ्लोर स्थित इंटेरोगेशन रूम में की जाएगी, जहां CCTV कैमरों की निगरानी में सवालों का सिलसिला चलेगा।
पूछताछ का नेतृत्व DIG जया रॉय करेंगी। उनके साथ 12 विशेषज्ञ अधिकारियों की एक टीम बनाई गई है। ये वही लोग हैं जो तहव्वुर राणा के हर बयान, हर हावभाव को पढ़ेंगे, समझेंगे और दिल्ली से मंत्रालय तक रिपोर्ट भेजेंगे।
NIA मुख्यालय में आज एक अहम बैठक भी होनी है, जिसमें DG समेत कई वरिष्ठ अधिकारी रणनीति पर मंथन करेंगे। इसके बाद ही तहव्वुर राणा से गहन पूछताछ शुरू होगी। भारत की आंखों के सामने अब वह क्षण आने वाला है, जब वो शख्स जिसे कभी सिर्फ एक नाम के तौर पर देखा गया था, अब सवालों के घेरे में होगा—हकीकतों की गिरफ्त में।