Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

कोटा में फिर से छात्र ने किया सुसाइड, साल के 3 महीने पूरे नहीं हुए और आ गया 10वां मामला!

राजस्थान के कोटा शहर में एक और कोचिंग छात्र ने आत्महत्या कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के एक छात्र ने रविवार की शाम ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। छात्र का नाम उज्जवल मिश्रा बताया जा रहा था। वो दो साल से कोटा में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था।

कोटा में फिर से छात्र ने किया सुसाइड, साल के 3 महीने पूरे नहीं हुए और आ गया 10वां मामला!

राजस्थान के कोटा में एक बार फिर से सुसाइड की खबर ने प्रदेश में हलचल पैदा कर दी है। यूपी के एक छात्र ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी है। कोटा में सुसाइड के मामलों ने हाल ही में काफी सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन एक बार फिर एक छात्र अपनी जिंदगी हार गया है।

कोटा में छात्र ने किया सुसाइड

राजस्थान के कोटा शहर में एक और कोचिंग छात्र ने आत्महत्या कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के एक छात्र ने रविवार की शाम ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। छात्र का नामउज्जवल मिश्रा बताया जा रहा था। वो दो साल से कोटा में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था। उसे 2 अप्रैल को JEE एडवांस्ड परीक्षा में शामिल होना था। लेकिन तीन दिन पहले उसने खुदकुशी कर ली। मृतक छात्र का शव पोस्टमार्टम के बाद उसके परिवार को सौंप दिया गया है। 

बीते हफ्ते बिहार के छात्र ने किया था सुसाइड

साल की शुरुआथत में कोटा में सुसाइड के मामलों ने सभी की नीदें उड़ा थीं। लेकिन हाल फिलहाल हालत सुधरती दिखी थी। लेकिन अब एक बार फिर से सुसाइड के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले हफ्ते बिहार के एक छात्र ने सुसाइड किया था। रेलवे पुलिस जीआरपी ने बताया कि रविवार शाम को एक छात्र का शव मिलने की सूचना मिली थी। अगले दिन उसकी पहचान हो पाई जिसके बाद छात्र के परिवार को सूचित किया गया। छात्र के परिजनों ने बताया कि उज्जवल दो साल से कोटा के राजीव गांधी नगर इलाके में रहकर एक निजी कोचिंग संस्थान से जेईई की तैयारी कर रहा था। उन्होंने बताया कि 2 अप्रैल को उसे जेईई एडवांस की परीक्षा देनी थी जिसका सेंटर कानपुर था। 

पिता का हुआ बुरा हाल, बोले पता नहीं बेटे ने ऐसा क्यों किया

कोटा में मृतक छात्र के पिता बेटे की मौत से काफी परेशान हैं। छात्र के पिता दीपक मिश्रा ने बताया कि उन्हें एकदम समझ नहीं आ रहा कि उनके बेटे ने ऐसा कदम क्यों उठाया। उज्जवल के साथ उनकी बातचीत होती थी, लेकिन उन्हें कभी भी ऐसा नहीं लगा कि वो किसी तनाव से गुज़र रहा है। बताते चलें कि ये इस साल की 10वीं घटना है।