Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

छोटे रेलवे स्टेशनों पर भी अब मिलेंगी बंपर सुविधाएं, 69 छोटे रेलवे स्टेशनों की सूरत बदलेगी सरकार

राजस्थान में टूरिज्म को बढ़ावा देने के साथ ही अब यात्रियों की सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाएगा। प्रदेश में डेवलेपमेंट की कड़ी में अब छोटे रेलवे स्टेशन के दिन भी बदलने वाले हैं।

छोटे रेलवे स्टेशनों पर भी अब मिलेंगी बंपर सुविधाएं, 69 छोटे रेलवे स्टेशनों की सूरत बदलेगी सरकार

राजस्थान में जिस तरह से टूरिज्म पर फोकस किया जा रहा है, उसी कड़ी में अब यहां आने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए रेलवे ने कदम बढ़ाए हैं। जहां एक ओर प्रदेश के बड़े स्टेशनों में हाईटेक सुविधाओं से जोड़े जाने की तैयारी है, वहीं दूसरी ओर अब छोटे-छोटे स्टेशनों को री-डवलपमेंट होगा।

69 छोटे-छोटे स्टेशन में होगा काम

रेल विभाग नई ट्रेनों का संचालन तो कर ही रहा है, साथ ही अब स्टेशनों के हाल भी बदलने के लिए पूरी तैयारी विभाग कर रहा है। मौजूदा समय मे स्टेशनों के री-डवलपमेंट, अमृत भारत स्टेशन स्कीम पर तेजी से काम भी किया जाने लगा है।

इस बार प्रदेश के 69 छोटे रोड साइड रेलवे स्टेशन का री-डेवलपमेंट होना है। ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो। इसको लेकर रेल विभाग ने सभी जोनल रेलवेज को संबिधित निर्देश भी जारी कर दिए हैं। जिससे इन छोटे-छोटे स्टेशन का विकास बेहतर तरीके से हो सके। इसके अंतर्गत स्टेशनों की बिल्डिंग के ले आउट प्लान करने के साथ स्टेशन ऑपरेशन सेंटर, स्टाफ और यात्री सुविधाओं को बेहतर करने पर काम किया जा रहा है।

हर जिले के स्टेशनों पर होगा काम

रेलवे जयपुर, सीकर, अलवर सहित राजस्थान के लगभग हर जिले के छोटे स्टेशनों का री-डेवलपमेंट कराएगा. यहां उन स्टेशनों पर फोकस ज्यादा होगा जहां धार्मिक स्थल हों या हजारों की तादात में लोग आते हों। इसमें भी खास कर के सीकर लाइन स्थित रींगस के पास खाटू श्यामजी में नया स्टेशन बनाए जाने की तैयारी है।

किन स्टेशनों का होगा री-डवलपमेंट

इसके अंतर्गत जयपुर-सवाई माधोपुर में दुर्गापुरा, शिवदासपुरा, वनस्थली निवाई समेत 10 स्टेशन बनाए जाने हैं । रेल विभाग हर स्टेशन पर 4 से 4.50 करोड़ रुपए तक खर्च करेगा। इसके अलावा छोटे स्टेशनों के री-डवलपमेंट के काम को आगे बढ़ाने के लिए रेल विभाग के उच्च अधिकारी मॉनिटरिंग भी करेंगे। विभाग ये कोशिश कर रहा है कि इन छोटे स्टेशन पर बड़े स्टेशनों जैसी सुविधा यात्रियों को मिल सके।

क्या-क्या काम होंगे ?

स्टेशन बिल्डिंग बनाई जाएगी।

स्टेशन के दोनों ओर प्रवेश द्वार बनाया जाएगा ।

बीच में स्टेशन मास्टर ऑफिस, रिकॉर्ड रूम, उपकरण कक्ष बनाए जाएंगे ।

हर स्टेशन पर पीआरएस-यूटीएस काउंटर बनेगा ।

कॉनकोर्स कम बुकिंग हॉल, वेटिंग एरिया, टॉयलेट बनेंगे।

स्टेशनों पर बेसमेंट, ग्राउंड, फर्स्ट फ्लोर की बिल्डिंग बनाई जाएगी।

महिला-पुरुष कर्मचारियों के लिए अलग-अलग रेस्ट रूम बनेंगे।

स्टेशनों पर मास्टर पैनल रूम में एसी लगाए जाएंगे ।