राजस्थान सड़क हादसा: सिरोही में ट्रॉले के नीचे घुसी कार, एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत
Sirohi Road Accident: राजस्थान के सिरोही जिले के आबूरोड में हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. तेज रफ्तार कार ट्रॉले से टकराई, पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा। जानें पूरी घटना.

जयपुर: राजस्थान के सिरोही जिले के आबूरोड में गुरुवार तड़के एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 7 में से 6 लोगों की मौत हो गई. हादसा तब हुआ जब अहमदाबाद से लौट रही तेज रफ्तार कार एक ट्रॉले से टकरा गई. हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के बाद सिरोही रेफर किया गया.
ट्रॉले के नीचे घुस गई कार
सदर थानाधिकारी दर्शन सिंह के अनुसार, हादसा तड़के 3 बजे विनायक पेट्रोल पंप के पास हुआ. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार ट्रॉले के नीचे घुस गई. पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और गेट तोड़कर घायलों को बाहर निकाला गया.
2 की मौके पर, 4 की अस्पताल में मौत
हादसे में 2 लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 4 अन्य की मौत अस्पताल में हुई. मृतकों में 3 पुरुष, 1 महिला और 2 बच्चे शामिल हैं.
मृतकों की पहचान
नारायण प्रजापत (58 वर्ष)
पोशी देवी (55 वर्ष) (नारायण प्रजापत की पत्नी)
दुष्यंत (24 वर्ष) (उनका बेटा)
कालूराम (40 वर्ष) (ड्राइवर)
यशराम (4 वर्ष) (कालूराम का बेटा)
जयदीप (पुखराज प्रजापत का बेटा)
गंभीर रूप से घायल दरिया देवी (35 वर्ष) का इलाज जारी है.
अधिकारियों ने लिया जायजा
घटना की सूचना पर माउंट आबू डीएसपी और आबूरोड एसडीएम मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवाया और मामले की जांच जारी है.