Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

SI पेपर लीक केस में नई उलझन, मास्टरमाइंड की साली प्रियंका गोस्वामी गायब

SI Paper Leak Latest Update: राजस्थान के बहुचर्चित SI पेपर लीक केस में नया मोड़ आ गया है। मास्टरमाइंड पौरव कालेर की साली और ट्रेनी एसआई प्रियंका गोस्वामी को SOG ने पूछताछ के लिए जयपुर बुलाया था, लेकिन वह रास्ते में ही फोन बंद कर गायब हो गई हैं। प्रियंका का एसआई परीक्षा में 102वीं रैंक थी और अब उनकी भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। SOG ने प्रियंका की तलाश तेज कर दी है। उनका गायब होना पूरे केस को नए मोड़ पर ला रहा है।

SI पेपर लीक केस में नई उलझन, मास्टरमाइंड की साली प्रियंका गोस्वामी गायब

राजस्थान की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षाओं में से एक SI पेपर लीक केस ने अब और गहराई पकड़ ली है। इस केस में मास्टरमाइंड पौरव कालेर की सगी साली और ट्रेनी एसआई प्रियंका गोस्वामी अब खुद जांच के घेरे में आ गई हैं। विशेष संचालन समूह (SOG) ने उन्हें पूछताछ के लिए जयपुर बुलाया था, लेकिन वह रास्ते में ही रहस्यमय तरीके से गायब हो गईं।

जैसलमेर पुलिस लाइन में तैनात ट्रेनी प्रियंका को 18 मार्च को SOG ने नोटिस भेजा था। 21 मार्च को वह जयपुर के लिए रवाना हुईं, पर रास्ते में मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया और उसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं मिला। अब जैसलमेर पुलिस और SOG उनकी तलाश में जुटी है। प्रियंका के लापता होने ने न सिर्फ उनकी भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि पेपर लीक मामले में उनकी संलिप्तता की आशंका को और मजबूत कर दिया है।

SOG सूत्रों के अनुसार, पेपर लीक के मास्टरमाइंड पौरव कालेर से हुई पूछताछ में यह जानकारी सामने आई थी कि करीब 15 से 20 ट्रेनी एसआई को परीक्षा से पहले पेपर पढ़ाया गया था। इन्हीं में प्रियंका और उसकी एक दोस्त का नाम भी सामने आया। ऐसे में जब प्रियंका को तलब किया गया तो उनका इस तरह गायब हो जाना, मामले को और गंभीर बना रहा है।

जानकारी के अनुसार, प्रियंका गोस्वामी का चयन SI भर्ती परीक्षा में 102वीं मेरिट पर हुआ था। इस आंकड़े के चलते भी उन पर संदेह गहराता जा रहा है कि कहीं उनका नाम भी उन लाभार्थियों में तो नहीं, जिन्हें पहले से प्रश्नपत्र मुहैया कराए गए थे?

पुलिस सूत्रों की मानें तो प्रियंका के गायब होने से केस को नई दिशा मिल सकती है। साथ ही यह भी साफ है कि SOG अब पूरे नेटवर्क की परतें उधेड़ने में जुट गई है। पेपर लीक का यह मामला अब सिर्फ परीक्षा का नहीं, बल्कि पूरी व्यवस्था की साख का सवाल बन चुका है।