हीटवेव का असर: यूपी और राजस्थान में बदले स्कूलों के समय, सुबह 7:30 से लगेंगी क्लासेस
Rajasthan School Timing Change: हीटवेव के चलते यूपी और राजस्थान में स्कूल टाइमिंग में बदलाव किया गया है। अब 7:30 से 11:30 बजे तक लगेंगी क्लासेस। जानिए किन जिलों में लागू हुए नए आदेश।

उत्तर भारत में अप्रैल की गर्मी ने ही जून जैसी तपिश का एहसास कराना शुरू कर दिया है। लू के थपेड़ों और चिलचिलाती धूप से परेशान लोग जहां दिन में घर से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं, वहीं स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अब प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है ताकि बच्चे तेज गर्मी का शिकार न हों।
यूपी और राजस्थान में बदला स्कूल टाइमिंग
उत्तर प्रदेश के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने अभिभावकों और शिक्षकों के अनुरोध पर स्कूल समय को सुबह के लिए शिफ्ट कर दिया है। वहीं राजस्थान के जयपुर जिले सहित अन्य जगहों पर भी जिला कलेक्टरों द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। आदेश के अनुसार अब प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा 8वीं तक के स्कूल सुबह 7:30 बजे शुरू होकर 11:30 बजे तक चलेंगे।
कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए पहले जैसा समय ही लागू रहेगा, लेकिन उन्हें भी तेज गर्मी को ध्यान में रखते हुए आवश्यक सावधानियां बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही सरकारी और निजी स्कूलों को चेतावनी दी गई है कि यदि उन्होंने नए आदेशों का पालन नहीं किया, तो उन पर कार्यवाही की जाएगी।
बच्चों को दी गई सावधानियों की सलाह
प्रशासन की ओर से बच्चों और अभिभावकों को यह भी सलाह दी गई है कि गर्मी के मौसम में बच्चों को हल्के और सूती कपड़े पहनाएं, पानी की बोतल साथ दें और धूप में निकलने से पहले चेहरे व हाथों को अच्छी तरह से ढकें। साथ ही बाहर खेलने या ज़्यादा फिजिकल एक्टिविटी से भी बचने को कहा गया है।
इस फैसले से जहां बच्चों को राहत मिलेगी, वहीं अभिभावकों को भी संतोष होगा कि प्रशासन ने समय रहते जरूरी कदम उठाया। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ सकता है, ऐसे में यह निर्णय और भी जरूरी साबित होगा।