Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

सतीश पुनिया ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत को दी सलाह, जोधपुर के मशहुर कॉमेडियन पपिया की तारीफ करते कहा-सावधान रहें....

भाजपा नेता सतीश पूनिया ने नाथद्वारा में श्रीनाथजी के दर्शन करने के बाद भाजपा की जीत पर खुशी जताई और कहा कि 2047 तक भारत दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बनेगा।

सतीश पुनिया ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत को दी सलाह, जोधपुर के मशहुर कॉमेडियन पपिया की तारीफ करते कहा-सावधान रहें....

भाजपा नेता सतीश पूनिया ने सोमवार की सुबह में नाथद्वारा पहुंच कर प्रभु श्रीनाथजी के राजभोग झांकी के दर्शन किए थे। इसके बाद पूनिया ने भाजपा सरकार की खूबियों के बारे में चर्चा की थी। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूरी दुनिया में एक बड़ा व्यापक बदलाव है, और भारत की जनता ने राष्ट्रवाद के विचार को अपनाया है।

पूनिया ने आगे कहा कि भाजपा इस विचारधारा को आगे बढ़ाती है, इसलिए कश्मीर से कन्याकुमारी और अटक से लेकर कटक तक पूरे देश और दुनिया के पटल पर भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। इसके आगे उन्होंने कहा कि हरियाणा, दिल्ली व महाराष्ट्र में भाजपा की जीत से साबित होता है कि भाजपा देश की जनता की पहली पसंद है, और पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत 2047 तक दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बन जाएगा।

पुनिया ने कॉमेडियन पपिया की तारीफ की 

इस मौके पर उनके साथ सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर व मशहूर कॉमेडियन पंकज शर्मा उर्फ पपिया मौजूद थे। पुनिया ने उनकी तारीफ की और साथ में राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत को सावधान रहने की सलाह भी दे दी और भाजपा की जीत पर खुशी भी जताई।

सावधान रहें पपिया आ गया

पुनिया ने प्रदेश के मशहूर कॉमेडियन के बारे में बात करते हुए कहा कि पपिया ने भाजपा से टिकट की मांगी है और वह पार्षद भी बन जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि गहलोत साहब को सावधान हो जाना चाहिए क्योंकि पपिया आ गया है, और मैं उसके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं और उस पर मुझको पूरा भरोसा है।

इसके पहले भी जोधपुर के मशहूर कॉमेडियन व सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर पंकज शर्मा ने सरदापुरा सीट से पूर्व सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी। इसके साथ ही उन्होंने उस समय भाजपा से टिकट की दावेदारी पेश करते हुए शहर में जगह-जगह बैनर और होर्डिंग भी लगवा दिए थे।