Holi के दिन खुला सावारियां सेट मंदिर का दानपात्र, करोड़ों में चढ़ावा, कई चरणों में होगी गिनती
चित्तौड़गढ़ में स्थित श्री सांवरिया सेठ मंदिर पर होली के अवसर पर दानपात्र खोला गया। पहले चरण में 7 करोड़ 55 लाख रुपये की गिनती हुई है। दूसरे चरण में सोने, चांदी और विदेशी मुद्राओं की गिनती की जाएगी।

जयपुर। जब बात मंदिर- महलों की आती है तो राजस्थान का नाम जरूर लिया जाता है। प्रदेश स्थित चित्तौड़गढ़ में दुनिया का फेमस कृष्ण धाम श्री सांवरिया सेठ मंदिर स्थित है। जहां पर होली के मौके पर दान पत्र खोला गया। बता दें, दानपात्र कई चरणों में खोला गया। जहां पहले चरणों में पैसों की गिनती गई। पहले चरण में 7 करोड़ 55 लाख रुपए का चढ़ावा निकाल गया है। मंदिर कमेटी से जुड़े लोगों ने बताया कि होली में आरती के बाद राजभोग पर पत्र खोला गया। वहीं दूसरे चरण की गिनती 17 मार्च को की जाएगी। इस दौरान सीसीटीवी समेत पूरे सुरक्षा मानकों का ध्यान रखा जा रहा है।
दूसरे चरण में होगी सोने चांदी की गिनती
सांवरिया सेठ मंदिर दुनिया भर में प्रसिद्ध है। यहां देश-विदेश के श्रद्धालुओं के अलावा भारतीय एनआईआर भी आना पसंद करते हैं। पहले चरण में नोटों की गिनती संपन्न हो चुकी है तो दूसरे चरण में बाकि बचे पैसों के साथ सोने-चांदी और विदेशी मुद्राओं की गिनती की जाएगी। बता दें, भंडारण के अलावा कार्यालय ऑनलाइन भीड़ कक्षा का चढ़ावा भी गिना जाएगा।
हर रोज एक लाख श्रद्धालु करते हैं दर्शन
सांवरिया सेठ मंदिर की प्रसिद्धि का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 365 दिन यहां हर रोज लाखों श्रद्धालु आते हैं। साथ ही दिन-रात भक्तों की संख्या पर वृद्धि होती जा रही हैष मान्यताओं के अनुसार जब किसी शख्स की मनोकामना पूरी होती है तो चढ़ावा चढ़ाने सांवरिया सेठ मंदिर आता है सांवरिया सेठ का भंडार साल में 11 बार खोला जाता है। ऐसे दो मौके होते हैं जब इनके बीच काफी लंबा वक्त खोला जाता है होली में डेढ़ महीने तो दीपावली पर लगभग 3 महीने बाद चढ़ने की गिनती की जाती है।