Sachin Pilot पहुंचे महाकुंभ, संगम में लगाई डुबकी, फोटो हुई वायरल
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने प्रयागराज में महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में स्नान किया। उन्होंने देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की। पढ़ें पूरी खबर।

जयपुर। प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है। अभी तक 40 करोड़ से ज्यादा लोग त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा चुके हैं लेकिन अबी भी श्रद्धालु भारी संख्या में प्रयागराज पहुंच रहे हैं। त्रिवेणी संगम में स्नान के लिए भीड़ अभी भी बरकरार है। वहीं, वीआइपी लोगों का भी आना-जाना लगा हुआ है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी महाकुंभ पहुंचे और उन्होंने गंगा में डुबकी लगाई जिसकी फोटोस और वीडियो सब सामने आए हैं।
सचिन पायलट ने किया ट्वीट
सचिन पायलट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर ट्वीट करते हुए लिखा आज श्रद्धा और आस्था के प्रतीक महाकुंभ में संगम में स्नान किया इस पवित्र अवसर पर देश प्रदेश की प्रगति एवं खुशहाली की कामना करता हूं।
आज श्रद्धा और आस्था के प्रतीक महाकुंभ में संगम में स्नान किया।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) February 13, 2025
इस पवित्र अवसर पर देश-प्रदेश की प्रगति एवं खुशहाली की कामना करता हूं। pic.twitter.com/0IWARKxhuI
भजनलाल सरकार को जमकर घेर रहे सचिन पायलट
बता दे इन दोनों सचिन पायलट जमकर फायर हो रहे हैं बजट आने से पहले उन्होंने भजनलाल सरकार पर तीखे सवाल खड़े किए हैं। वह किरोड़ी लाल मीणा पर रिएक्शन देने के साथी आरपीएससी पर सरकार के रूख छात्रों के साथ हो रहा अन्य और समरावता हिंसा कांड पर भी रिएक्शन दे चुके हैं। आने वाले दिनों में उनके और भी बयान सामने आ सकते हैं ऐसे में राजनीतिक हलचल और भी ज्यादा तेज होने वाली है।