Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

रूस में रहस्यमयी वायरस की दहशत: खून की उल्टी, तेज बुखार और सोशल मीडिया पर वायरल अफवाहें!

Russia New Virus News: रूस में रहस्यमयी वायरस के फैलने की खबरों ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचाई, लेकिन पब्लिक हेल्थ एजेंसी ने अफवाह करार देते हुए किया बड़ा खुलासा।

रूस में रहस्यमयी वायरस की दहशत: खून की उल्टी, तेज बुखार और सोशल मीडिया पर वायरल अफवाहें!

कोरोना महामारी के बाद लोगों के दिलो-दिमाग में वायरस को लेकर एक खौफ सा बैठ गया है। हल्की खांसी भी अब लोगों को चिंता में डाल देती है। इसी बीच रूस से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई, जिसने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी। दावा किया गया कि रूस में एक रहस्यमयी वायरस फैल रहा है, जो न सिर्फ कोविड जितना घातक है बल्कि खांसी के साथ खून की उल्टियां तक करवा रहा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ सोशल मीडिया पोस्ट्स में यह कहा गया कि एक रूसी महिला कई हफ्तों से गंभीर बुखार और खांसी से परेशान थी। टेस्ट करवाने पर कोविड और फ्लू दोनों नेगेटिव आए, लेकिन हालत बिगड़ती चली गई। कमजोरी, बदन दर्द के बाद उसकी हालत इतनी खराब हो गई कि वह बिस्तर पर पड़ गई। बताया गया कि उसकी खांसी के साथ खून निकलने लगा और कोई भी एंटीबायोटिक असर नहीं कर रही थी। डॉक्टर्स ने इसे एक संभावित नए वायरस का केस बताया।

इन पोस्ट्स के वायरल होते ही लोगों में डर का माहौल बन गया। सोशल मीडिया पर लोग सवाल करने लगे—क्या फिर से कोई नई महामारी दरवाज़े पर खड़ी है?

हालांकि अब इस मामले में रूस की पब्लिक हेल्थ एजेंसी और रसियन एकेडमी ऑफ साइंस ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इन तमाम खबरों को अफवाह करार देते हुए कहा है कि देश में किसी भी तरह का नया वायरस नहीं फैला है। गेनेडी ओनिशेंको, जो रसियन एकेडमी ऑफ साइंस से जुड़े हैं, उन्होंने साफ किया कि रूस में वायरस पर नजर रखने के लिए विशेष संस्थान हैं और अभी तक कोई नया संक्रमण सामने नहीं आया है।

ब्रिटिश मीडिया आउटलेट डेलीमेल की एक रिपोर्ट में बताया गया कि सोशल मीडिया की अफवाहों ने हालात को गलत तरीके से पेश किया और जनता के बीच भ्रम फैला।c