Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

RPSC RAS Exam 2024: कड़ी सुरक्षा के बीच आज होगी परीक्षा, नकल पर सख्त कार्रवाई

Rajasthan Administrative Service Today: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (RAS) प्रीलिम्स 2024 आज, 2 फरवरी को होगी. इस परीक्षा के माध्यम से कुल 733 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें राज्य सेवाओं के लिए 346 और अधीनस्थ सेवाओं के लिए 387 पद शामिल हैं. परीक्षा के लिए करीब 6.97 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.

RPSC RAS Exam 2024: कड़ी सुरक्षा के बीच आज होगी परीक्षा, नकल पर सख्त कार्रवाई

RAS Exam 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (RAS) प्रीलिम्स 2024 आज, 2 फरवरी को होगी. यह परीक्षा एक ही पारी में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक प्रदेशभर के 127 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है.

कड़ी सुरक्षा और सख्त नियम
पेपर लीक की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए सरकार ने परीक्षा के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं. यदि कोई परीक्षार्थी परीक्षा संबंधी नियमों का उल्लंघन करता है, तो उसे जेल भेजा जा सकता है. 30 जनवरी 2024 को आयोग ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए थे, जिससे अभ्यर्थियों को अपने परीक्षा केंद्र की जानकारी पहले ही मिल गई थी.

733 पदों के लिए हो रही परीक्षा
इस परीक्षा के माध्यम से कुल 733 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें राज्य सेवाओं के लिए 346 और अधीनस्थ सेवाओं के लिए 387 पद शामिल हैं. परीक्षा के लिए करीब 6.97 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.

परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी
परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटे पूर्व केंद्र पर उपस्थित होना अनिवार्य है. निर्धारित समय के बाद किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
सर्दी को देखते हुए अभ्यर्थियों को साधारण गर्म कपड़े और जूते पहनने की अनुमति दी गई है.

परीक्षा केंद्रों पर फ्लाइंग स्क्वॉड और पुलिस मोबाइल टीमें लगातार निगरानी करेंगी. इन टीमों में RAS, पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारी शामिल होंगे.प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा. निजी परीक्षा केंद्रों पर दो-दो और सरकारी परीक्षा केंद्रों पर एक-एक पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं.

पूरी परीक्षा की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी. परीक्षा केंद्र पर तैनात स्टाफ के मोबाइल फोन स्विच ऑफ करके सुरक्षित स्थान पर सील किए जाएंगे.

मोबाइल और संचार उपकरणों पर प्रतिबंध
परीक्षा केंद्र परिसर में मोबाइल फोन, पेजर या अन्य संचार उपकरण लाने की अनुमति नहीं होगी. पकड़े जाने पर FIR दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.परीक्षा केंद्र से 100 मीटर की परिधि में साइबर कैफे और ई-मित्र सेवाएं बंद रहेंगी. पुलिसकर्मियों को भी परीक्षा केंद्र में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी.

कठोर दंड के प्रावधान
राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम अधिनियम, 2022 के तहत सख्त कार्रवाई का प्रावधान किया गया है. इसमें दोषी पाए जाने पर आजीवन कारावास, 10 करोड़ रुपये तक का जुर्माना और चल-अचल संपत्ति जब्त करने की सजा हो सकती है.

झुंझुनूं में 89 परीक्षा केंद्र तैयार
झुंझुनूं जिले में इस परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय के अलावा चिड़ावा, पिलानी और नवलगढ़ में कुल 89 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने बताया कि इन केंद्रों पर 28,583 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. प्रशासन ने 30 उप-समन्वयक, 166 पर्यवेक्षक और 14 फ्लाइंग स्क्वॉड की तैनाती की है.

सरकार द्वारा लागू की गई इन सख्त व्यवस्थाओं का उद्देश्य परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाना है, ताकि योग्य अभ्यर्थियों को उनका हक मिल सके.