Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

जयपुर पुलिस का बड़ा एक्शन, 500 संदिग्ध रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को किया गिरफ्तार

जयपुर पुलिस ने 500 से अधिक संदिग्ध रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया है। इनमें से 394 रोहिंग्या के पास यूएनएचसीआर ग्रीन कार्ड मिले हैं, जिसकी जांच चल रही है। पुलिस ने दावा किया है कि इनमें से कई ने फर्जी भारतीय दस्तावेज बनवा लिए हैं। 

जयपुर पुलिस का बड़ा एक्शन, 500 संदिग्ध रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को किया गिरफ्तार

राजस्थान की राजधानी जयपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए  500 से अधिक संदिग्ध रोहिंग्या व बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया है। पुलिस फिलहाल उनके दस्तावेज की जांच कर रही है। लेकिन यह भी संभावना जताई जा रही है कि इनमें से कई लोगों ने स्थानीय से मिलीभगत करके भारतीय दस्तावेज बनवा लिए हैं। जिन रोहिंग्या व बांग्लादेशियों को पकड़ा गया है और इनमें से कई हार्डकोर अपराधी और संदिग्ध हैं।

394 रोहिंग्या के पास मिले ग्रीन कार्ड

इस मामले पर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने कहा कि सोडाला क्षेत्र में 394 रोहिंग्या शरणार्थी के रूप में मिले हैं। इन लोगों के पास से यूएनएचसीआर कार्ड/ग्रीन कार्ड मिले हैं, जिनकी पुलिस जांच कर रही हैं। कमिश्नर जोसफ ने आगे कहा कि इस अभियान के अंतर्गत 500 हार्डकोर एवं संदिग्ध बदमाशों सहित अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी, रोहिंग्या को हिरासत में लिया गया है और पुलिस उनसे  पूछताछ कर रही है।

शांति भंग करने के आरोप में किया गिरफ्तार

बांग्लादेशी व रोहिंग्या को हिरासत में लेने पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने कहा कि सांगानेर सदर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे फजर अली (45) निवासी मदारीपुर (बांग्लादेश) हाल जेडीए कॉलोनी, बक्सावाला को हिरासत में ले लिया गया है। उत्तर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में शांति भंग करने के मामले में 243 लोगों को पकड़ा गया है। तो वहीं 250 संदिग्ध बांग्लादेशियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस को आशंका है कि इनमें से कई लोगों ने भारतीय नागरिक होने के फर्जी दस्तावेज भी बना लिए है, जिसकी भी जांच चल रही है।

बता दें कि बीते 1 जनवरी को खुलासा हुआ था कि जयपुर में हजारों बांग्लादेशी अवैध रूप से रह रहे हैं। इनमें से कई रोहिंग्या पेंशन और राशन का लाभ लेने के अलावा चुनावों में भी हिस्सा ले रहे थे। इसका खुलासा होने के बाद ये सभी जयपुर पुलिस की रडार पर थे।