Rajasthan News: REET परीक्षा में जनेऊ उतरवाने पर हंगामा, ब्राह्मण समाज भड़का! सीएम तक पहुंची बात
Rajasthan News: REET परीक्षा के दौरान ब्राह्मण युवाओं से जनेऊ उतरवाने का मामला गरमा गया है. ब्राह्मण समाज ने मुख्यमंत्री से नियमों में बदलाव की मांग की है, जानें पूरा विवाद और आगे क्या होगा.

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में REET (राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा) के दौरान जनेऊ उतरवाने की घटना ने तूल पकड़ लिया है. ब्राह्मण समाज के युवाओं ने इसे धार्मिक भावनाओं से जुड़ा मुद्दा बताते हुए मुख्यमंत्री से सीधी बातचीत की और परीक्षा नियमों में बदलाव की मांग की.
कैसे उठा मामला?
डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा परीक्षा केंद्र में सुरक्षा जांच के दौरान परीक्षार्थियों से जनेऊ उतारने के लिए कहा गया, जिससे ब्राह्मण समाज के युवा आहत हुए. हिंदू परंपराओं के अनुसार, जनेऊ एक पवित्र धागा है, जिसे बिना धार्मिक प्रक्रिया के उतारना उचित नहीं माना जाता.
मुख्यमंत्री से सीधी बातचीत
बांसवाड़ा में एक मंदिर में पूजा के दौरान, ब्राह्मण समाज के युवाओं ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और आगामी परीक्षाओं में जनेऊ पहनने की अनुमति देने की मांग की. उनका कहना था कि धार्मिक परंपराओं का सम्मान किया जाना चाहिए और परीक्षार्थियों को मानसिक रूप से आहत नहीं किया जाना चाहिए.
युवाओं की मुख्य मांगें
1- परीक्षा नियमों में संशोधन किया जाए.
2- धार्मिक मान्यताओं का सम्मान हो.
3- परीक्षा केंद्रों पर जनेऊ पहनने की अनुमति दी जाए.
4- भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
क्या होगा आगे?
अब प्रशासन और परीक्षा नियामक संस्थाएं नियमों की समीक्षा कर सकती हैं. संभावना है कि सुरक्षा मानकों और धार्मिक भावनाओं के बीच संतुलन बनाते हुए एक उचित समाधान निकाला जाए.