Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

जाम छलकाने में राजस्थान ने तोड़े New Year के सारे पुराने रिकॉर्ड, UP में आंकड़ा हुआ 600 करोड़ के पार, पढ़ें एक क्लिक में

देशभर में नए साल का स्वागत लोगों ने अलग-अलग अंदाज में किया. डीजे पार्टी से लेकर शराब पार्टी समेत कई तरह के आयोजन चारों ओर किए गए, लेकिन इस बीच 31 दिसंबर की रात को इतनी शराब पी गई है जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा

जाम छलकाने में राजस्थान ने तोड़े New Year के सारे पुराने रिकॉर्ड, UP में आंकड़ा हुआ 600 करोड़ के पार, पढ़ें एक क्लिक में

मुझे पीने का शौक नहीं पीता हूं गम भूलाने को...' इस गाने के बोल नए साल पर झूमने वाले शराबियों पर बिल्कुल फिट बैठे, क्योंकि भले ही इस गाने में गम की बात हो लेकिन शराबियों ने नए साल के जश्न मनाने में सारी हदें ही पार कर डाली. देशभर में नए साल का स्वागत लोगों ने अलग-अलग अंदाज में किया. डीजे पार्टी से लेकर शराब पार्टी समेत कई तरह के आयोजन चारों ओर किए गए, लेकिन इस बीच 31 दिसंबर की रात को इतनी शराब पी गई है जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा, यहां तक की एक राज्य तो ऐसा भी रहा जहां करीब 600 करोड़ की शराब को लोगों ने पी डाला और एक नया रिकॉर्ड ही बना डाला. जिसके बारे में आपको सब इस आर्टिकल में बताते हैं

इन राज्यों में टूटे शराब गटकने के सारे रिकॉर्ड 

दरअसल नए साल के जश्न मनाने में लोगों ने खूब मौज मस्ती की, साथ ही रेस्टोरेंट पब में विदेशी और इंडियन मेड लिकर को खूब पिया गया, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक में तो सारे रिकॉर्ड ही चकनाचूर हो गए, जबकि राजस्थान भी शराब गटकने में बिल्कुल पीछे नहीं रहा, मीडिया में आई खबरों की मानें तो सबसे ज्यादा शराब उत्तर प्रदेश के लोगों ने पी और सारे पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए 600 करोड़ की शराब पी डाली, जिसने सबको हैरान कर दिया, 31 दिसंबर और 1 जनवरी को शराब की बिक्री करीब 600 करोड़ रुपयों की रही, जिसमें सबसे ज्यादा लिकर नोएडा में पी गई, जिसकी रकम करीब 16 करोड़ बताई जा रही है. हालांकि लिकर शॉप्स को एक घंटे दुकान खोलने का अतिरिक्त समय भी दिया गया था. वहीं दिल्ली की बात करें तो यहां करीब 400 करोड़ की शराब बिक्री की बात सामने आई है. 

राजस्थान वाले भी नहीं रहे किसी से भी पीछे !

ऐसा नहीं UP-दिल्ली में ज्यादा शराब पी गई, इन राज्यों के अलावा कर्नाटक में करीब 308 करोड़ जबकि तेलंगाना में 402 करोड़ वहीं केरल में 108 करोड़, राजस्थान में करीब 50 करोड़ तो उत्तराखंड में 15 करोड़ की शराब पी गई, आपको बता दें उत्तराखंड में सबसे ज्यादा शराब नैनीताल और देहरादून में पी गई, बताया जा रहा है कि 37 हजार से ज्यादा शराब की पेटियां पूरे उत्तराखंड में बेची गई हैं. वहीं जाम छलकाने में सबसे आगे यूपी का नोएडा जिला रहा, जहां करीब 16 करोड़ की शराब दो दिनों में पी गई. जिसने सबको हैरान कर दिया है. हालांकि आबकारी विभाग की ओर से कहा गया है कि इस बार 31 दिसंबर की रात को 13 करोड़ की शराब को लोगों ने खरीदकर पीया है, जो पिछली बार से करीब 2 करोड़ ज्यादा बताया जा रहा है.