उदयपुर का 'हिडेन प्लेस' शांति और नजारे का दूसरा नाम, कपल्स फोटोशूट के लिए मनाते हैं शानदार!
रायता हिल्स में कपल्स शूटिंग के लिए आते हैं, क्योंकि ये बड़ी ही शांत जगह है। ट्रैवल के लिए बड़ी ही बेस्ट जगह है, लेकिन यहां केवल बाइक और कार ही जा सकते हैं।

राजस्थान में घूमने की वैसे तो कई जगहें हैं। लेकिन उदयपुर घूमने आने वाले टूरिस्ट यहां के हिडेन प्लेस को देखकर हैरान रह जाते हैं। वैसे इसका नाम भी बिल्कुल अनोखा है।

हम बात कर रहे हैं उदयपुर के एक छोटे से गांव में बसी हुई एक जगह रायता हिल्स की...जोकि उदयपुर से 28 किमी की दूरी पर मौजूद है। यहां की हरी-भरी घाटियां और प्राकृतिक सुंदरता बड़ी संख्या में लोगों को काफी ज्यादा आकर्षित करती है। इस जगह पर घूमने का सबसे अच्छा मानसून का मौसम है, क्योंकि इस दौरान चारों तरफ हरियाली देखने को मिलती है। ये जगह बड़ी ही शांत है, जहां आप एक अच्छा ट्रिप एन्जॉय कर सकते हैं।

रायता हिल्स में कपल्स शूटिंग के लिए आते हैं, क्योंकि ये बड़ी ही शांत जगह है। ट्रैवल के लिए बड़ी ही बेस्ट जगह है, लेकिन यहां केवल बाइक और कार ही जा सकते हैं। अगर आप अकेले जा रहे हैं, तो स्कूटी रेंट पर लेकर यहां घूम सकते हैं। रायता हिल्स से बड़ी लेक एक घंटे की दूरी पर स्थित है। ये आपको उदयपुर के रास्ते में मिलेगी।

रायता हिल्स के स्थानीय निवासियों से ज्यादा ये जगह पर्यटकों से भरी रहती है। चारों ओर फैली हरियाली, खुशनुमा मौसम यहां की सबसे बड़ी खासियत हैं।

रायता हिल्स एक नेचुरल रिजर्व एरिया भी है। यहां की पहाड़ियां और घास के मैदान को देखकर आपको लगेगा ही नहीं कि आप राजस्थान के किसी जगह आए हैं। हिल स्टेशन्स पर सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा ऐसा होता है, जिसे आप कैमरे में कैद किए बिना रह ही नहीं सकते।

रायता हिल्स का सूर्योदय और सूर्यास्त बेहद खूबसूरत होता है। देखकर ऐसा लगता है मानो पहाड़ों पर किसी ने पीली चादर बिछा दी हो। अगर आप शांति और सुकून की तलाश में हैं, तो ये एक शानदार जगह है।

रायता हिल्स में मौसम वैसे को सालभर अच्छा रहता है। लेकिन बारिश के मौसम में यहां घूमने की प्लानिंग बेस्ट रहेगी, क्योंकि उस दौरान यहां की वादियां हरियाली की चादर ओढ़ लेती हैं।