Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

बाड़मेर से बनी कहानी, जयपुर में टूटा विश्वास, RAS अधिकारी पर फर्जीवाड़े का दाग

RAS officer suspended: SI पेपर लीक मामले में RAS अधिकारी हनुमानाराम बिरड़ा पर बड़ा एक्शन, डमी कैंडिडेट बनकर परीक्षा देने के आरोप में निलंबित, SOG की पूछताछ में हुआ खुलासा।

बाड़मेर से बनी कहानी, जयपुर में टूटा विश्वास, RAS अधिकारी पर फर्जीवाड़े का दाग
RAS अधिकारी पर फर्जीवाड़े का दाग

राजस्थान के प्रशासनिक तंत्र को एक और झटका तब लगा जब RAS अधिकारी हनुमानाराम बिरड़ा को SI भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट बनकर शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। जैसलमेर के फतेहगढ़ में SDM पद पर तैनात हनुमानाराम अब निलंबित हो चुके हैं। राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग ने इस पर आदेश जारी करते हुए 10 अप्रैल 2025 से निलंबन को प्रभावी माना है।

डमी बनकर दी परीक्षा, फर्ज़ी चेहरे से रचा खेल
हनुमानाराम पर आरोप है कि उन्होंने नरपतराम और रामनिवास की जगह SI परीक्षा 2021 में खुद परीक्षा दी। यह तब सामने आया जब जोधपुर पुलिस ने नरपतराम और उसकी पत्नी इंद्रा को गिरफ्तार कर SOG को सौंपा। पूछताछ में नाम आया हनुमानाराम का। जिसके बाद कहानी पलट गई।

जो अधिकारी बनने का सपना देखा, वो बन गया जांच का विषय
हनुमानाराम बाड़मेर के बिसारणियां गांव के निवासी हैं। एक किसान परिवार से निकलकर उन्होंने 2016 में RAS की तैयारी शुरू की और दूसरे प्रयास में 22वीं रैंक हासिल की। दिसंबर 2021 में उन्हें SDM की ट्रेनिंग मिली। लेकिन उसी साल सितंबर में उन्होंने ऐसा कदम उठाया जिसने उनका पूरा करियर सवालों के घेरे में ला दिया।

पूछताछ से गिरफ्तारी तक, SOG की सात दिन की रिमांड
9 अप्रैल को हनुमानाराम को जैसलमेर से डिटेन कर जयपुर लाया गया। कोर्ट में पेशी के बाद एक दिन की रिमांड मिली, फिर SOG ने 7 दिन की और रिमांड मांगी, जिसे मंजूरी मिली। अब मामला गहराता जा रहा है और जांच के घेरे में और नाम आने की संभावना बनी हुई है।