Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

RPSC RAS Result पर छात्र नाराज ! संभागवार जांची गईं कॉपियां? वायरल वीडियो ने खड़े किए सवाल

राजस्थान में 81 हजार नई सरकारी नौकरियों की घोषणा के बीच RAS मेंस परीक्षा परिणाम विवादों में आ गई है। यहां वायरल वीडियो में चयन प्रक्रिया पर सवाल उठा जा रहे हैं। जानें पूरी खबर।

RPSC RAS Result पर छात्र नाराज ! संभागवार जांची गईं कॉपियां? वायरल वीडियो ने खड़े किए सवाल

4 जनवरी की सुबह छात्रों के लिए सौगात लेकर आई। जहां युवा एसआई भर्ती परीक्षा को लेकर नाराज दिख रहे थे तो सरकार ने उन्हें नया तोहफा देते हुए 81 हजार पदों पर भर्ती की घोषणा कर दी। इतना ही नहीं सरकार ने इसके लिए बकायदा पूरा कैलेंडर जारी किया है। छात्र खुश है, उन्हें अपना भविष्य संवरता दिखाई दे रहा है लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने फिर से भर्ती परीक्षा पर सवालियां निशान खड़ा कर दिया है। सबसे पहले आप इस वीडियो को देखिए- 

आरएस मेंस एक्जाम में हुई गड़बड़ी?

दरअसल, वायरल वीडियो आएसम मेंस एक्जाम से जुड़ा है। जहां दावा गणित के आधार पर दावा किया जा रहा है। पहले पहला रोल नंबर 1100000 से 1102000 यानी 200 छात्रों के बीच लगभग 450 लोगों का चयन किया गया। वहीं, आगे रोल नंबर  2000 में से 100 में से 150 छात्रों में से चयन दर। इस तरह 1102875 से 1103003 425 छात्रों में से शून्य चयन हुआ है और 1113998 से 1114502 लगभग 500 छात्रों में से शून्य चयन हुआन है। वीडियो में रिजल्ट पीडीएफ के आधार पर दावा किया जा रहा है, 1 पहले पेज पर दिये गये रोलनंबर्स में लगभग 100 बच्चों में 23.41 फीसदी का चयन हुआ है। जबकि रिजल्ट के पेज नंबर 5 में प्रत्येक 100 बच्चों में 6.46 प्रतिशत चयन किये गये हैं। दावा है ये आंकड़े कॉपी चेकिंग के साथ समान मापदंडों पर सवाल खड़ा करते हैं। क्या कॉपियां संभागवार जांची गई हैं, या फिर पहले पेज के रोल यानी अजमेर में नकल कराई गई है। ऐसे कई सवाल हैं जो छात्र सोशल मीडिया पर पूछ रहे हैं। 

बीते जारी हुआ RAS Exam 2023 का रिजल्ट

बता दें, दो जनवरी को राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने राजस्थान आरएस पेपर 2023 का परिणाम घोषित किया था। जहां 2186 छात्रों ने परीक्षा पास की है। मेंस परीक्षा के बाद अब छात्रों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। बहरहाल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने अब आरएस परीक्षा पर भी सवाल खड़े कर दिये हैं। हालांकि इस पर अभी तक कोई भी ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है। वहीं, भारत रफ्तार भी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।