राणा सांगा पर टिप्पणी करने वाले सासंद के खिलाफ हुआ राजस्थान में कई जगह विरोध प्रदर्शन, जलाए गए पुतले, विस्तान में समझिए
सपा सांसद रामजीलाल सुमन के राणा सांगा पर दिए बयान से देश में माहौल गरमाया हुआ है। लोगों द्वारा विरोध में प्रदर्शन के साथ ही पुतले भी फूंके गए हैं। वहीं, इसी घटनाक्रम के चलते कोटा में राजपूत समाज के लोगों ने प्रदर्शन करते हुए सपा सांसद की जीभ काटने की धमकी भी दे दी।

राजस्थान में इस समय सपा सांसद रामजीलल सुमन द्वारा दिए राणा सांगा के बयान पर माहौल गर्म है। प्रदेश में तमाम जगहों पर इसका विरोध किया गया है, तो कई जगहों पर प्रदर्शन भी हुआ है। इस सब के बीच राजपूत समाज द्वारा सपा सांसद की जीभ कांटने की बात भी कही गई है। क्या है पूरी बात? जानिए विस्तार में ....
सांसद रामजीलाल को मिली जीभ कांटने की धमकी
जैसा कि हमने आपको बताया कि सपा सांसद रामजीलाल सुमन के राणा सांगा पर दिए बयान से देश में माहौल गरमाया हुआ है। लोगों द्वारा विरोध में प्रदर्शन के साथ ही पुतले भी फूंके गए हैं। वहीं, इसी घटनाक्रम के चलते कोटा में राजपूत समाज के लोगों ने प्रदर्शन करते हुए सपा सांसद की जीभ काटने की धमकी भी दे दी। जानकारी के मुताबिक, राजपूत समाज के लोगों ने कहा कि महाराणा सांगा का ऐतिहासिक इतिहास रहा है। सपा सांसद ने अपमानजनक टिप्पणी कर राष्ट्र के स्वाभिमान को आघात पहुंचाया है। प्रदर्शन करने पहुंचे लोगों का कहना है कि सर्व समाज आज एकत्रित होकर सामूहिक रूप से ज्ञापन दे रहे हैं। जरूरत पड़ी तो सड़कों पर उतरेंगे। सपा सांसद अगर कोटा की धरती पर कदम रखते हैं तो उनकी जीभ काट ली जाएगी।
करणी सेना भी उतरी प्रदर्शन करने
राजस्थान के करौली में सांसद के बयान का विरोध जताने के लिए करणी सेना प्रदर्शन करने के लिए उतरी है। राजपूत करणी सेना ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। बाद में करणी सेना के लोगों ने रैली निकालकर विरोध जताया और पुरानी कलेक्ट्रेट चौराहे पर सपा सांसद का पुतला फूंका। इसके बाद राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। करणी सेना के लोगों ने सांसद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के साथ देशद्रोह का मामला दर्ज करने और राज्यसभा की सदस्यता खत्म करने की मांग की। बताते चलें कि राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह जादौन ने कहा कि जिस तरह की टिप्पणी एक सांसद द्वारा की गई, ये अशोभनीय है। सांसद और संवैधानिक पदों पर बैठे अधिकारियों द्वारा इस तरह का कृत्य करने पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का प्रावधान होना चाहिए।
सांसद रामजीलाल ने क्या टिप्पणी की थी
सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा था कि बीजेपी के लोगों का एक तकिया कलाम हो गया है कि मुसलमान में बाबर का डीएनए है। भारत का मुसलमान बाबर को तो अपना आदर्श मानता है नहीं, वह तो मोहम्मद साहब को अपना आदर्श मानता है। बाबर को लाया कौन था। उन्होंने कहा था कि इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा ने बाबर को आने का निमंत्रण दिया। मुसलमान में बाबर का डीएनए है तो तुम राणा सांगा की औलाद हो। राणा सांगा की गद्दारी की चर्चा तो होती नहीं। रामजी लाल सुमन के इस बयान के बाद डिप्टी चेयरमैन हरिवंश ने कहा था कि जो भी संसदीय मर्यादा के अनुकूल नहीं होगा, वह रिकॉर्ड से हटा दिया जाएगा।