Ram Navami 2025: जयपुर में रामनवमी शोभायात्रा को लेकर ट्रैफिक अलर्ट, जानिए कौन से रास्ते रहेंगे बंद
Ramnavmi 2025: जयपुर में रामनवमी की शोभायात्रा को लेकर ट्रैफिक अलर्ट जारी, पुलिस ने वैकल्पिक मार्ग अपनाने की अपील की। जानें कौन-कौन से रास्तों पर रहेगा प्रतिबंध।

जयपुर: रामनवमी के पावन अवसर पर शनिवार को शहर में निकलने वाली श्रीराम की शोभायात्रा को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। जयपुर पुलिस ने लोगों से शांति और सहयोग बनाए रखने की अपील करते हुए यातायात के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं ताकि धार्मिक आयोजन बिना किसी अवरोध के सम्पन्न हो सके।
पुलिस ने जानकारी दी है कि शोभायात्रा खाना होटल सूरजपोल गेट से शुरू होकर रामगंज चौपड़, बड़ी चौपड़, चौड़ा रास्ता, न्यू गेट, त्रिपोलिया बाजार, बापू बाजार से होते हुए चांदपोल स्थित श्रीराम मंदिर तक पहुंचेगी। इस रूट पर पुलिस की कड़ी निगरानी के साथ विशेष ट्रैफिक प्लान लागू रहेगा।
परिवर्तन और प्रतिबंध की सूची लंबी है। सबसे पहले तो यात्रा मार्ग से जुड़ी प्रमुख सड़कों और उनसे लगे समानांतर मार्गों पर आम यातायात को प्रतिबंधित किया गया है। खाना होटल से सूरजपोल गेट तक किसी भी तरह के वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। वहीं गलता गेट चौरा से रामगंज चौपड़ की ओर जाने वाले वाहनों को अब दिल्ली रोड की ओर डायवर्ट किया गया है।
घाटगेट बाजार और चार दरवाजा से आने-जाने वाले वाहन गुड्डा मोड़ और मिर्धा चौरा के रास्ते मोड़े जाएंगे। सांगानेरी गेट और रामगंज मोड़ से आने वाले वाहन एमआई रोड की तरफ डायवर्ट होंगे। इसके अलावा बापू बाजार से न्यू गेट, न्यू गेट से रामनिवास बाग चौरा, ट्रिपोलिया से बड़ी चौपड़, अम्बावास गेट से छोटी चौपड़, और सुभाष चौक सर्किल की ओर ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहेगा।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि एम्बुलेंस और आवश्यक सेवाएं ही केवल वैकल्पिक मार्गों से आवागमन कर सकेंगी। प्रशासन का उद्देश्य है कि यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से निकले और श्रद्धालुओं के साथ-साथ आमजन को भी किसी प्रकार की असुविधा न हो।
जयपुर पुलिस ने निवासियों और आगंतुकों से अपील की है कि वे ट्रैफिक दिशा-निर्देशों का पालन करें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर प्रशासन का सहयोग करें ताकि धार्मिक उत्सव पूरी गरिमा और व्यवस्था के साथ सम्पन्न हो सके।