Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

राकेश जैन को फिर से बनाया गया कोटा भाजपा का जिलाध्यक्ष, दूसरी बार पार्टी ने जताया भरोसा

भारतीय जनता पार्टी ने राकेश जैन को कोटा शहर का जिलाध्यक्ष दूसरी बार नियुक्त किया। सोमवार को शीर्ष नेतृत्व और पार्टी पदाधिकारियों की सहमति से उनके नाम की घोषणा की गई। 

राकेश जैन को फिर से बनाया गया कोटा भाजपा का जिलाध्यक्ष, दूसरी बार पार्टी ने जताया भरोसा

भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को कोटा शहर के नए जिलाध्यक्ष की घोषणा कर दी है। भाजपा ने कोटा शहर के मौजूदा अध्यक्ष राकेश जैन पर फिर से अपना विश्वास जताया है, उनको दूसरी बार जिलाध्यक्ष बनाया गया है। जैन राष्ट्रीय स्तर के शीर्ष नेतृत्व के नजदीकी है। संगठन के चुनाव प्रभारी नारायण पंचारिया ने सोमवार को उनके नाम की घोषणा की गई है और इसके बाद धूमधाम से उनका स्वागत किया गया। इस खास अवसर पर भाजपा के कई नेता मौजूद थे, जिन्होंने राकेश जैन को खूब बधाइयां भी दीं। उनको जिलाध्यक्ष बनाने के पहले अन्य पार्टी नेताओं से सोच विचार व चर्चा की गई थी।

राकेश जैन के नाम की हुई घोषणा

उन्होंने राकेश जैन के नाम की घोषणा पार्टी पदा​धिकारियों और मंडल अध्यक्षों की सहमति से की गई है। राकेश के नाम की घोषणा होते हुए ही उनका माला पहनाकर स्वागत किया गया। उनके नाम की घोषणा होने से पहले शीर्ष नेतृत्व से चर्चा की गई थी। इस खास मौके पर नारायण पंचारिया के अलावा कोटा द​क्षिण के विधायक संदीप शर्मा भी मंच पर मौजूद थे। जब जैन के नाम की घोषणा हुई तो उस अवसर पर मौजूद लोगों ने उनको बधाई दी थी।

राकेश जैन ने किया धन्यवाद

बता दें कि राकेश जैन को लोकसभा चुनाव के पहले कोट से भाजपा का जिलाध्यक्ष चुना गया ​था। जैन से पहले कृष्ण कुमार सोनी जिलाध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे। इस खास मौके पर जैन ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए और पार्टी नेताओँ का धन्यावाद करने के बाद कहा कि भाजपा पार्टी ने जो मुझ पर विश्वास जताया है, उस पर मैं खरा उतरने की कोशिश करूंगा और केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रदेश के लोगों तक पहुंचाने का काम करेंगे। जैन की यह खुशी उनकी बातों में झलक रही थी, और उन्होंने जनसेवा का भी संकल्प लिया।