Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rajyavardhan Singh Rathore ने '50 जिले बने गांव' को लेकर कांग्रेस पर कसा तंज, बोले 'सिर्फ घोषणाएं चाहिए या सच में काम'

राज्यवर्धन राठौड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जिसमें उनसे 50 गांवों को जिलों में बदलने को लेकर, बीजेपी की नीति पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि आपको सिर्फ घोषणाएं चाहिए या सच में काम चाहिए। सिर्फ 50 पर ही क्यों रुक गए, 51 कर देते...हर गांव को जिला बना देते, लेकिन जिला बनाना भी तो पड़ता है। 

Rajyavardhan Singh Rathore ने '50 जिले बने गांव' को लेकर कांग्रेस पर कसा तंज, बोले 'सिर्फ घोषणाएं चाहिए या सच में काम'

राजस्थान की राजनीति में बीजेपी के दिग्गज नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में वो एक कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां पर राजस्थान के 50 गांवों को जिलों में बदलने के सवाल पर, जो बयान दिया, वो काफी चर्चा में आ गया है। उन्होंने इशारों-इशारों में इसे कांग्रेस की वोट बैंक की राजनीति का हिस्सा कहा, वहीं जब उनसे आरोपों को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने किनारा करते हुए कमेटी से बात करने की बात कही।

50 गांवों को जिलों में बदलने की बात पर क्या बोले राज्यवर्धन राठौड़

राज्यवर्धन राठौड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जिसमें उनसे 50 गांवों को जिलों में बदलने को लेकर, बीजेपी की नीति पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि 'आपको सिर्फ घोषणाएं चाहिए या सच में काम चाहिए। सिर्फ 50 पर ही क्यों रुक गए, 51 कर देते...हर गांव को जिला बना देते, लेकिन जिला बनाना भी तो पड़ता है। अधिकारी लगाने भी तो पड़ते हैं। जिला हेड क्वार्टर बनाना भी तो पड़ता है। जिले के अंदर जो बुनियादी जरुरतें होती है, वो भी तो बनानी पड़ती हैं या सिर्फ घोषणाओं से काम चलता है'। 

किस बात पर कमेटी का नाम लेकर किया किनारा

इसी के साथ ही जब उनसे पूछा गया कि जिन जगहों पर बुनियादी जरुरतें, मतदान पूरा था, वहां के बारे में सवाल किया गया, तो राज्यवर्धन राठौड़ ने साफ शब्दों में कहा कि 'काम करेंगे, कमेटी की रिपोर्ट पढ़ लीजिए आप...'

विपक्ष पर किया करारा प्रहार

राज्यवर्धन राठौड़ से जब विपक्ष की गतिविधियों और रणनीति को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि विपक्ष की रणनीति की बीजेपी को कोई चिंता नहीं है। लेकिन अगर विपक्ष मजबूत विपक्ष बन जाए, तो देश के लिए अच्छा होगा।