फोन टैपिंग मामले को लेकर राजेंद्र राठौड़ ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत को घेरा, कहा- ‘उल्टे बांस बरेली को’
फोन टैपिंग मामले को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत को घेरा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुद्दाविहीन हो चुकी है और गहलोत जी बेहतर जानते हैं, फोन टैप कैसे होते हैं।

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने पलटवार करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी का टेलीफोन टैपिंग पर बयान और वर्तमान सरकार पर निशाना, ऐसा लगता है कि ‘नौ सौ चूहे खा के बिल्ली हज को चली’।
राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि गहलोत साहब टेलीफोन टेप कैसे होते हैं, सरकार क्या षड्यंत्र रचती हैं, आपसे बेहतर कोई नहीं जानता। लोकेश शर्मा 5 वर्ष तक आपके ओएसडी रहे। दोनों के बीच फोन टैपिंग से संबंधित बातचीत का ऑडियो आज भी मीडिया के पास है। उस ऑडियो में वह इंस्ट्रूमेंट नष्ट करने की बात कह रहे हैं।
‘उल्टे बांस बरेली को’
पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि गहलोत का ओएसडी कोर्ट में इकबालिया बयान देता है कि आपके निर्देश पर कई नेताओं के टेलीफोन टैप हुए। यह ‘उल्टे बांस बरेली को’ क्यों। यह सारी बात जनता समझती है।
‘सदन की गरिमा गिरा रहे कांग्रेसी’
राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लोग विधानसभा में सदन के नेता के बोलने पर विरोध कर रहे थे, सदन की गरिमा गिरा रहे थे। उसमें से आधे से ज्यादा कांग्रेसी विधायक यह कहकर बाहर निकल गए कि दलित समाज से आने वाले नेता प्रतिपक्ष को बोलने नहीं दिया गया और वे कांग्रेस पार्टी की बात से सहमत नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस टुकड़ों-टुकड़ों में बटी है। यह पार्टी पांच सितारा होटलों में कैद रही, आज इनके पास मुद्दा नहीं है, कांग्रेस मुद्दाविहीन हो चुकी है। यह चाय के प्याले में तूफान खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं। यह राजस्थान की जनता है सब जानती है। इनकी कलई पूर्व में खुल चुकी है। अच्छा रहता ये अगर अपने ओएसडी से बात कर लेते।