Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

राजस्थान में सूर्य नमस्कार से बनेगा विश्व रिकॉर्ड, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर भी होंगे शामिल

Surya Namaskar World Record: राज्य के सभी स्कूलों में सोमवार सुबह 9 बजे एक साथ सूर्य नमस्कार कराया जाएगा. शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर स्वयं जयपुर के एसएमएस स्टेडियम के फुटबॉल मैदान में इस कार्यक्रम में भाग लेंगे. उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है.

राजस्थान में सूर्य नमस्कार से बनेगा विश्व रिकॉर्ड, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर भी होंगे शामिल

Surya Namaskar: राजस्थान में सोमवार को सूर्य सप्तमी के पूर्व दिवस पर एक ऐतिहासिक आयोजन होने जा रहा है. पूरे प्रदेश के राजकीय और निजी विद्यालयों में विद्यार्थी, शिक्षक और आमजन सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार करेंगे, जिससे भारतीय पारंपरिक योग प्रणाली के माध्यम से स्वस्थ जीवन का संदेश दिया जाएगा.

पिछले वर्ष राजस्थान में 1.33 करोड़ विद्यार्थियों ने एक साथ सूर्य नमस्कार कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था. इस बार, आयोजन को और भी भव्य और ऐतिहासिक बनाने की तैयारी है.

प्रदेशभर में एक साथ होगा सूर्य नमस्कार
राज्य के सभी स्कूलों में सोमवार सुबह 9 बजे एक साथ सूर्य नमस्कार कराया जाएगा. शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर स्वयं जयपुर के एसएमएस स्टेडियम के फुटबॉल मैदान में इस कार्यक्रम में भाग लेंगे. उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है.

इस वर्ष, राज्य सरकार का लक्ष्य पिछले रिकॉर्ड को तोड़कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाना है. पिछली बार, 78,974 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया था, लेकिन इस बार अभिभावकों, आमजन, स्कूल स्टाफ, एसएमसी और एसडीएमसी के सदस्य भी इसका हिस्सा बनेंगे.

छोटे बच्चों को भी मिलेगा अवसर
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के निर्देशानुसार इस वर्ष कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों को भी सूर्य नमस्कार में शामिल किया जाएगा. छोटे बच्चों से यथा शक्ति दो से तीन चरण कराए जाएंगे, जबकि अन्य संपूर्ण 10 चरण करेंगे.

इसके लिए प्रदेशभर के विद्यालयों में एक सप्ताह पहले से ही अभ्यास कराया जा रहा है. हालांकि, बीमार विद्यार्थी, शिक्षक या हाल ही में शल्य प्रक्रिया से गुजरे लोग इसमें भाग नहीं लेंगे.

योग एक्सपर्ट देंगे मार्गदर्शन
क्रीड़ा भारती संस्था इस आयोजन में विद्यालयों और शिक्षण संस्थानों का सहयोग करेगी. संस्था से जुड़े योग विशेषज्ञ सूर्य नमस्कार का वैज्ञानिक महत्व समझाएंगे और लाइव प्रदर्शन के माध्यम से नमस्कारासन, हस्तोत्तानासन सहित अन्य योग क्रियाओं को सिखाएंगे. इसके तहत विद्यालयों में प्रतिदिन प्रार्थना सभा के दौरान सूर्य नमस्कार अभ्यास को बढ़ावा दिया जाएगा.