Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rajasthan Weather Update: होली में बदलेगा मौसम, येलो अलर्ट भी होगा जारी, जानिए क्या कहती है मौसम विभाग की रिपोर्ट...

राजस्थान में मौजूदा समय से तापमान सामान्य से 4 से 8 डिग्री ऊपर दर्ज हो रहा है। आगामी 48 घंटो में तापमान में खास परिवर्तन नहीं होने व 13 मार्च से 2 से 3 डिग्री गिरावट होने के आसार हैं। 11 मार्च यानी आज बाड़मेरऔर आसपास के क्षेत्र में अधिकतम तापमान 41 डिग्री से दर्ज होने के साथ ही कहीं-कहीं लू चलने की भी संभावना है।

Rajasthan Weather Update: होली में बदलेगा मौसम, येलो अलर्ट भी होगा जारी, जानिए क्या कहती है मौसम विभाग की रिपोर्ट...

राजस्थान में होली पर एक बार फिर से मौसम करवट लेने वाला है। हवाओं का रुख बदलने वाला है, लेकिन कई जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है। त्यौहार के समय कैसे मौसम करवट ले रहा है, पढ़िए रिपोर्ट..

होली पर बदलेगा मौसम

राजस्थान में होली पर मौसम का रंग भी बदलने वाला है। सर्दी के बाद तीखी धूप और गर्मी के बीच जयपुर, भरतपुर, बीकानेर और जैसलमेर-फलोदी इलाके के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। एक नए सिस्टम के असर से मेघ गर्जन के साथ के साथ बारिश का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में 13 से 15 मार्च को एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर-पश्चिम व उत्तरी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है। होली और होली के अगले दिन याली धुलेंडी के दिन 14-15 मार्च को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के अलावा जैसलमेर-फलोदी क्षेत्र में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

तापमान में भी होगा बदलाव

राजस्थान में मौजूदा समय से तापमान सामान्य से 4 से 8 डिग्री ऊपर दर्ज हो रहा है। आगामी 48 घंटो में तापमान में खास परिवर्तन नहीं होने व 13 मार्च से 2 से 3 डिग्री गिरावट होने के आसार हैं। 11 मार्च यानी आज बाड़मेरऔर आसपास के क्षेत्र में अधिकतम तापमान 41 डिग्री से दर्ज होने के साथ ही कहीं-कहीं लू चलने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने राजस्थान के बाड़मेर और जालौर में हीट वेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 11 और 12 मार्च को इन जिलों में गर्म हवाएं परेशान कर सकती हैं। 

होली पर येलो अलर्ट

होली के मौके पर राजस्थान के कई इलाकों में येलो अलर्ट भी है। मौसम विभाग ने 14 मार्च को अलवर, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाईमाधोपुर, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, नागौर, श्रीगंगानगर में हल्की बारिश और मेघ गर्जन का येला अलर्ट जारी किया गया है।