Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rajasthan Weather Update: 14 जिलों में आंधी, हीटवेव के साथ आया मौसम का अपडेट, 24 घंटे में एक्टिव होगा नया विक्षोभ

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार अगले बुधवार शाम को तीन घंटे में बीकानेर, चूरू, सीकर, झुंझुनूं, नागौर, जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक और बूंदी जिले में हल्की बारिश, व्रजपात के साथ 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।

Rajasthan Weather Update: 14 जिलों में आंधी, हीटवेव के साथ आया मौसम का अपडेट, 24 घंटे में एक्टिव होगा नया विक्षोभ

अप्रैल के बीतते समय के साथ ही राजस्थान में गर्मी का दौर जारी है। बुधवार को जिले में पड़ी गर्मी ने प्रदेशवासियों के पसीने छुड़ा दिए। उसपर रिपोर्ट्स का दावा है कि अचानक फिर से मौसम बदलने वाला है। हीटवेव के अलर्ट पर सरकार भी एक्टिव हो गई है। क्या है पूरी बात, जानिए...

राजस्थान के 14 जिलों में तेज आंधी और हीटवेव का अलर्ट

देश के सबसे बड़े और सबसे गर्म प्रदेश राजस्थान में मौसम विभाग का अलर्ट आ गया है। इस बीच बुधवार शाम को प्रदेश के कई जिलों में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। जयपुर और उदयपुर सहित कुछ जगहों पर आसमान में बादल छाए रहे। इससे लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली। वहीं मौसम विभाग ने 14 जिलों में तीन घंटे में तेज आंधी और हल्की बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार अगले बुधवार शाम को तीन घंटे में बीकानेर, चूरू, सीकर, झुंझुनूं, नागौर, जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक और बूंदी जिले में हल्की बारिश, व्रजपात के साथ 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।

आने वाले 24 घंटों में सक्रिय होगा नया विक्षोभ

आने वाले समय के लिए मौसम विभाग का कहना है कि नया विक्षोभ एक्टिव होने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आगामी 24 घंटे में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बीकानेर, जयपुर, भरतपुर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन, 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने व कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। इससे आगामी 24 घंटे के दौरान तापमान में 2 से 4 डिग्री गिरावट होने तथा भीषण हीटवेव से राहत मिलने की प्रबल संभावना है। 14-15 अप्रेल से फिर से तापमान में बढ़ोतरी होने तथा दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में एक और नया हीटवेव का स्पेल शुरू होने की संभावना है।