Rajasthan Weather Update: फिर बदलेगा मौसम हाल, बारिश के साथ ओले गिरने का भी है अलर्ट
मौसम का मार एक बार फिर से राजस्थान में दिखने वाली है। राजस्थान में बारिश, तेज आंधी, तूफान और ओलावृष्टि की संभावना बन सकती है। फिलहाल, 21 मार्च को कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है, जबकि अन्य क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा। इससे अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है।

राजस्थान में मौसम एक बार फिर से बदलने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में बारिश, तेज आंधी के साथ ही ओले गिरने की भी संभावना है। हालांकि, कई इलाकों में मौसम शुष्क भी होगा। क्या रहा मौसम का हाल और बदलेगा वेदर, जानिए इस रिपोर्ट में....
21 मार्च को कुछ जिलों में बारिश
मौसम का मार एक बार फिर से राजस्थान में दिखने वाली है। राजस्थान में बारिश, तेज आंधी, तूफान और ओलावृष्टि की संभावना बन सकती है। फिलहाल, 21 मार्च को कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है, जबकि अन्य क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा। इससे अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है।
वहीं, अगर अलर्ट की बात करें, तो मौसम विभाग ने 21 मार्च को प्रदेश के कई जिलों—जयपुर, अलवर, टोंक, अजमेर, सीकर, चूरू, झुंझुनू और नागौर—में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके बाद 3-4 दिनों तक प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा। हालांकि, 24 मार्च को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ देश के हिमालयी क्षेत्रों में सक्रिय होने की संभावना है, जिसका असर राजस्थान सहित पूरे उत्तर भारत के मौसम पर पड़ेगा।
कैसा रहा बीते 24 घंटे का हाल
वहीं, अगर बीते 24 घंटे की बात करें, तो सबसे ज्यादा तापमान चित्तौड़गढ़ और बाड़मेर में 37 डिग्री सेल्सियस में रहा। साथ ही सबसे कम तापमान सीकर में 11.5 डिग्री सेल्सियस रहा है। बाकी शहरों की बात करें, तो जयपुर में अधिकतम 33.1°C और न्यूनतम 22.4°C, अजमेर में अधिकतम 32.1°C और न्यूनतम 20.3°C, भीलवाड़ा में अधिकतम 33.8°C और न्यूनतम 15.8°C, पिलानी में अधिकतम 34.7°C और न्यूनतम 14.2°C, कोटा में अधिकतम 34.9°C और न्यूनतम 16.8°C, सीकर में अधिकतम 33.2°C और न्यूनतम 11.5°C दर्ज किया गया। इसी के साथ ही हवा में आर्द्रता 15 से 30 प्रतिशत के बीच रही है।