Rajasthan Weather Update: राजस्थान में फिर बदला मौसम, कई हिस्सों का पारा बढ़ने से हुई गर्मी, 48 घंटों के लिए अलर्ट जारी
राजस्थान के मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल रहा है। बीते दिन में गर्मी का अहसास होने लगा है, तो वहीं सुबह और शाम को ठंडी हवाओं से सर्दी महसूस हो रही है।

राजस्थान के मौसम का मिजाज फिर से बदलने लगा है। कोटा शहर में बीते बुधवार की सुबह और शाम को ठंडी हवा के कारण सर्दी थी। राज्य के अधिकांश भागों में तापमान 2 से 7 डिग्री ज्यादा था और दिन के मौसम में गर्मी का असर छाया था। कोटा शहर का तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 2 डिग्री से बढ़कर 15.4 डिग्री सेल्सियस था।
तो वहीं सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर में 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान फतेहपुर का 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। मौसम विभाग ने इस सप्ताह मौसम के शुष्क रहने की संभावना जताई थी और आगामी 48 घंटो में अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री गिरावट करने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में हल्का उतार-चढ़ाव रहने की और ठंडी हवा चलने के कारण सुबह-शाम के समय में सर्दी रहने की संभावना जताई है।
जिलों का तापमान
भीलवाड़ा में 28.2, कोटा में 29.6, अजमेर में 28 डिग्री, जयपुर में 27.2, अलवर में 24.8, सीकर में 24.5, चित्तौड़गढ़ में 30.3, जोधपुर में 29.6 डिग्री, बाड़मेर में 32 डिग्री, बीकानेर में 28 डिग्री, धौलपुर में 27.1 डिग्री, चूरू में 27.4 डिग्री नागौर में 28.4, डूंगरपुर में 30.8, जालोर में 30.9, सिरोही में 22.9, फतेहपुर में 26.8, करौली में 26.2, दौसा में 27.5, प्रतापगढ़ में 29.9, झुंझुनूं में 26.4 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया था।
हल्की बूंदाबांदी की संभावना
बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तरी हवा के कारण और पश्चिमी हवाओं के कारण आने से दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके साथ लोगों को हल्की गर्मी का अहसास होने लगा है। लेकिन कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के कारण 15 से 17 फरवरी के दौरान आंशिक बादल रहने की संभावना है। तो वहीं 16 फरवरी को राज्य के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी होने की आशंका जताई है।