मौसम विभाग का अलर्ट, पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से गरजते बादलों संग बारिश से होगी फरवरी की शुरुआत!
प्रदेश में कुछ जगहों पर फिर से पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की बात कही गई है, जोकि 2 से 4 फरवरी के दौरान सक्रिय हो सकता है। जिससे उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में बादलों के गरजने के साथ ही बारिश होने की भी संभावना है।

राजस्थान में महीने के आखिर और फरवरी की शुरुआत में मौसम एक बार फिर से करवट लेने के मूड में है। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से फरवरी की शुरुआत में बारिश और कुछ इलाकों में बादल गरजने की संभावना जताई गई है। यानी कि राजस्थान के कुछ इलाकों में फरवरी की शुरुआत बारिश के साथ होने वाली है।
हवाओं की वजह से आएगी तापमान में गिरावट
राज्य के कुछ भागों में एक नया मजबूत पश्चिमी विक्षोभ 2 से 4 फरवरी के दौरान सक्रिय होने की संभावनाhttps://t.co/URUT4YZ8gH
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) January 29, 2025
मौसम विभाग जयपुर के मुताबिक, 29 से 31 जनवरी के दौरान प्रदेश में कुछ जगहों पर बादल छाने के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। आज यानी 29 जनवरी को जयपुर, दौसा, अजमेर, भरतपुर, टोंक, पाली, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर, बूंदी, बारां और कोटा जिलों में हल्की बूंदाबांदी होने की चेतावनी है। वहीं, उत्तरी हवाओं की वजह से अगले एक-दो दिनों में तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट भी आ सकती है।
2 से 4 फरवरी के दौरान एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ!
प्रदेश में कुछ जगहों पर फिर से पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की बात कही गई है, जोकि 2 से 4 फरवरी के दौरान सक्रिय हो सकता है। जिससे उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में बादलों के गरजने के साथ ही बारिश होने की भी संभावना है।
शीतलहर का असर
राजस्थान में बीते कुछ समय से मौसम शुष्क है। जिसमें पूर्वी राजस्थान में शीतलहर का सबसे ज्यादा असर देखा गया है। वहीं, सबसे अधिक तापमान (30.1 डिग्री सेल्सियस) बाडमेर में दर्ज किया गया है। वहीं, सबसे कम तापमान फतेहपुर (1.0 डिग्री सेल्सियस) में दर्ज किया गया है। साथ ही हवा में आद्रता की औसत मात्रा 45 से 100 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई है।