Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rajasthan Weather Update: बारिश ने बढ़ा दी ठंडक अब मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Rajasthan Weather Update: मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के मुताबिक, राजस्थान में बारिश का असर बुधवार और गुरुवार दो दिन रहेगा। इस दौरान बुधवार को पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर तथा गुरुवार को बीकाने के अलावा पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग में बारिश होने के आसार है। 

Rajasthan Weather Update: बारिश ने बढ़ा दी ठंडक अब मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

राजस्थान में एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है। बारिश की अलर्ट जारी हो चुका है। पहले तेज हवा और फिर धूल भरी आंधी, जिसके बाद अब मौसम ने फिर बारिश की रुख किया है। बारिश को लेकर अलर्ट जारी हुआ है। क्या है अलर्ट, कैसे बदलेगा मौसम, जानिए रिपोर्ट में ....

बारिश से आई तापमान में कमीं

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ ने मौसम में ठंडक ला दी है। कई जिलों में हुई बारिश से तापमान में भी दो से चार डिग्री की कमी दर्ज हुई है। इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने प्रदेश में फिर बारिश की संभावना जताई है। केंद्र के अनुसार हिमालय क्षेत्र में बुधवार को फिर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इससे प्रदेश में दो दिन बारिश होने की संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के मुताबिक, राजस्थान में बारिश का असर बुधवार और गुरुवार दो दिन रहेगा। इस दौरान बुधवार को पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर तथा गुरुवार को बीकाने के अलावा पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग में बारिश होने के आसार है। वहीं अगर जिलों की बात करें, तो बुधवार को बीकानेर संभाग के श्री गंगानगर व हनुमानगढ़ जिलों के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है। जबकि गुरुवार को श्री गंगानगर व हनुमानगढ़ के साथ प्रदेश के बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, नागौर, सीकर, अलवर, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, बारां, दौसा व भरतपुर जिलों में भी कहीं- कहीं बारिश होने की संभावना है।

इन जिलों में हुई बारिश

राजस्थान के कुछ इलाकों में सोमवार को भी बारिश हुई है। बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश बीकानेर में 13 एमएम दर्ज हुई। इसी तरह झुंझुनूं के पिलानी में भी 0.1 एमएम बारिश हुई। वहीं, चित्तोड़गढ़ व डूंगरपुर प्रदेश के सबसे गर्म जिले रहे। यहां अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री से. दर्ज हुआ, जो सामान्य से 2.2 डिग्री ज्यादा रहा। साथ ही सीकर का फतेहपुर इलाका सोमवार को सबसे ठंडा रहा। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर का कहना है कि यहां पर न्यूनतम तापमान 11.0 ​डिग्री सेल्ल्सयस दर्ज किया गया है।