राजस्थान में मौसम का मिजाज बदला, कई जिलों में बारिश की संभावना, जानें अपने शहर का हाल
राजस्थान में सर्दी अब धीरे-धीरे खत्म हो रही है, लेकिन मौसम ने अचानक करवट ले ली है। दिन में तेज धूप के कारण गर्मी का एहसास हो रहा है, वहीं कहीं-कहीं हल्की बारिश भी दर्ज की गई।

राजस्थान में अब सर्दी खत्म होने लगी है, सिर्फ सुबह और शाम में ही सर्दी का एहसास रह गया है। तो वहीं दिन के समय धूप की तेज़ होने के साथ गर्मी महसूस होती है, लेकिन राजस्थान में कहीं-कहीं बारिश भी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश दर्ज की गयी थी। तो वहीं सबसे ज्यादा बारिश लालसोट दौसा में 3.0 मिलीमीटर दर्ज की गयी थी।
राज्य में सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर में 35.6 डिग्री सेल्सियस तथा सबसे कम तापमान अलवर में 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। बीते मंगलवार को जयपुर, भरतपुर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में बादल भी छाए रहें, कहीं-कहीं पर रुक-रुक कर हल्की बारिश भी हुई। अब मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 19 और 20 फरवरी से एक और नया विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना जताई है।
मौंसम में राहत
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के मुताबिक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आने वाले 24 घंटे में शेखावाटी क्षेत्र के सीकर, चूरू और झुंझुनूं में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। तो वहीं जयपुर, नागौर, दौसा, सवाई माधोपुर और टोंक में भी हल्की से मध्यम बारिश के कारण येलो अलर्ट जारी किया गया है।
आगामी दो दिन का मौसम
बता दें कि आज भरतपुर संभाग में हल्की बारिश होने के साथ कई अधिकांश जगहों में मौसम शुष्क रहेगा। 19 फरवरी को दोपहर बाद में एक और नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बीकानेर संभाग व आसपास के क्षेत्रों में बादल गर्जन के साथ में अचानक से तेज हवाएं, जयपुर और भरतपुर संभाग के क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। तो वहीं 20 फरवरी को भी राज्य के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश और 21 फरवरी से कई भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है।