Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rajasthan Weather Update: हीटवेव के बीच अब एक्टिव हुआ विक्षोभ, आंधी और बारिश का आया अलर्ट

राजस्थान के ज्यादा शहरों में गर्मी से लोग परेशान है। वहीं, तापमान में कमी होने से हीटवेव से राहत मिलने की प्रबल संभावना है। गुरुवार को 14 शहरों में दिन के अधिकतम तापमान 41 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। सबसे अधिक दिन का पारा बाड़मेर में 44.8 डिग्री दर्ज किया गया।

Rajasthan Weather Update: हीटवेव के बीच अब एक्टिव हुआ विक्षोभ, आंधी और बारिश का आया अलर्ट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में एक बार फिर से मौसम बदल रहा है। हीटवेव के साथ ही भीषण तापमान ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं, तो अब मौसम विभाग द्वारा एक और अलर्ट दिया गया है। करीब 14 शहरों में 41 से ज्यादा तापमान आया है। मौसम विभाग की रिपोर्ट क्या कहती है, जानिए...

राजस्थान में है आंधी-पानी के आसार

राजस्थान में मौसम की मार से लोग परेशान हैं। अब आंधी और बारिश का दौर शुरू हो गया है। इससे गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम केन्द्र के मुताबिक, एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 26 अप्रेल को जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन व हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी। मौसम केन्द्र के अनुसार मई के प्रथम सप्ताह में पूर्वी हवाएं प्रभावी होने व बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आंधी-बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी।

14 शहरों में तापमान पहुंचा 41 से ऊपर

राजस्थान के ज्यादा शहरों में गर्मी से लोग परेशान है। वहीं, तापमान में कमी होने से हीटवेव से राहत मिलने की प्रबल संभावना है। गुरुवार को 14 शहरों में दिन के अधिकतम तापमान 41 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। सबसे अधिक दिन का पारा बाड़मेर में 44.8 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, सबसे अधिक न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री बाड़मेर में दर्ज किया गया। मौसम केन्द्र के मुताबिक, गुरुवार को राजधानी की दिन का अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा रात का न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री दर्ज किया गया। इधर, दिन में तापमान अधिक होने से गर्मी का अहसास रहा है।