Rajasthan Weather Update: फिर बदला मौसम का हाल, आंधी-पानी के आसार, जारी हुआ अलर्ट
राजस्थान में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल रहा है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के चार जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। कहीं-कहीं आकाशीय बिजली के साथ ओले भी गिरने की संभावना है। इसके अलावा 20 मार्च को प्रदेश के 12 जिलों में आंधी-बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है।

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम एक बार फिर से मिजाज बदल रहा है। प्रदेश में मौसम को लेकर अलर्ट भी जारी हुआ है। साथ ही पिछले कुछ समय में मौसम में बदलाव आया है, तो अब आने वाले समय में भी मौसम बदलने वाला है। क्या है पूरी रिपोर्ट, जानिए डीटेल्स..
राजस्थान में एक्टिव हुआ नया विक्षोभ
राजस्थान में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल रहा है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के चार जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। कहीं-कहीं आकाशीय बिजली के साथ ओले भी गिरने की संभावना है। इसके अलावा 20 मार्च को प्रदेश के 12 जिलों में आंधी-बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है। पिछले 24 घंटे की बात करें, तो प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहा। तेज धूप ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए। दिनभर आसमान साफ रहने से शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया। सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 36.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
बीते दिनों कैसा रहा मौसम का मिजाज
बीते दिनों मौसम की बात करे, तो सबसे ज्यादा तापमान अजमेर का था। अजमेर में तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 33, अलवर में 29.8, जयपुर में 32.0, पीलानी में 31.1, सीकर में 29.5, कोटा में 32.9, चित्तौड़गढ़ में 35.2, बाड़मेर में 36.9, जैसलमेर में 35.3, जोधपुर में 34.6, फलौदी में 35, बीकानेर में 33, चूरे में 32, श्रीगंगानगर में 32.4, धौलपुर में 32.2, नागौर में 33.2, डूंगरपुर में 35.3, जालोर में 36, सिरोही में 33.1, करौली में 31.7, दौसा में 33.6, प्रतापगढ़ में 34.1 और पाली में 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
बादल गरजने के साथ ही हल्की बारिश के आसार
राजस्थान में 20 मार्च से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बादल छाने के साथ ही राज्य के उत्तरी भागों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने के आसार हैं। बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग में हल्की बारिश व तेज हवाओं के लिए अलर्ट जारी किया है। नया पश्चिमी विक्षोभ का असर आज शाम से दिखने लगेगा। इसी के साथ ही 21 मार्च से अधिकांश भागों में आगामी चार-पांच दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना है। साथ ही रिपोर्ट में बताया गया है कि तापमान में दो से तीन डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है।