Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Jaipur Weather Update: राजस्थान में फरवरी तक ठंड से राहत नहीं, फतेहपुर में पारा 0° तक गिरा

Jaipur Weather Today: मौसम विभाग का कहना है कि उत्तरी हवाओं के चलते अगले दो-तीन दिनों में तापमान 1-2 डिग्री तक और गिर सकता है. इसके बाद पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से तापमान में बढ़ोतरी होगी, जिससे ठंड से राहत मिल सकती है.

Jaipur Weather Update: राजस्थान में फरवरी तक ठंड से राहत नहीं, फतेहपुर में पारा 0° तक गिरा

Weather Update Rajasthan: राजस्थान में ठंड का प्रकोप एक बार फिर तेज हो गया है. प्रदेश के कई हिस्सों में शीतलहर का असर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, तापमान में गिरावट का यह सिलसिला फरवरी के दूसरे सप्ताह तक जारी रहेगा.

सोमवार को कैसा रहा मौसम?
बीते 24 घंटों में राजस्थान के कई इलाकों में शीतलहर का असर दिखा. सबसे कम तापमान सीकर के फतेहपुर में 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 29.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस रहा.

अन्य प्रमुख जिलों के तापमान इस प्रकार रहे:

सीकर: 1.4 डिग्री
अलवर: 3.2 डिग्री
दौसा: 6.4 डिग्री
बारां: 4.9 डिग्री
पिलानी: 3.7 डिग्री
सिरोही: 4.9 डिग्री
कोटा: 7.9 डिग्री
जैसलमेर: 8.3 डिग्री
जोधपुर: 9.3 डिग्री
बीकानेर: 8.4 डिग्री
अजमेर: 7.2 डिग्री
28 जनवरी को मौसम रहेगा साफ
मौसम विभाग ने बताया है कि 28 जनवरी को राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ रहेगा. पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में बारिश, ओले, या शीतलहर की संभावना नहीं है. हालांकि, तापमान में हल्की गिरावट जारी रह सकती है.

अगले सप्ताह कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग का कहना है कि उत्तरी हवाओं के चलते अगले दो-तीन दिनों में तापमान 1-2 डिग्री तक और गिर सकता है. इसके बाद पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से तापमान में बढ़ोतरी होगी, जिससे ठंड से राहत मिल सकती है.
29 जनवरी को जयपुर और भरतपुर संभाग में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है.

फरवरी तक ठंड का असर रहेगा
राजस्थान में फरवरी के दूसरे सप्ताह तक ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है. शीतलहर और तापमान में गिरावट से सर्दी का असर प्रदेश में बरकरार रहेगा.