Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rajasthan weather update: होली में इस वजह से बदलेगा मौसम, सर्द हवाओं का सितम हुआ खत्म, तो अब गर्मी दिखा रही तेवर!

होली के त्योहार पर मौसम कैसा रहने वाला है, इसको लेकर भी भविष्यवाणी की गई है। 13 से 15 मार्च के बीच एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर-पश्चिम राजस्थान में कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। बाकी भागों में मौसम शुष्क बना रहेगा।

Rajasthan weather update: होली में इस वजह से बदलेगा मौसम, सर्द हवाओं का सितम हुआ खत्म, तो अब गर्मी दिखा रही तेवर!

राजस्थान में मौसम लगातार तेजी से करवट ले रहा है। बीते दिनों सर्द हवाओं के कहर के बाद अब प्रदेश में गर्मी सिरदर्द की वजह बनने वाली है। प्रदेशवासियों को त्योहार के मौके पर ही तेज गर्मी का सामना करना पड़ेगा, ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि राजस्थान के मौसम पर अपडेट देती हुई रिपोर्ट कह रही हैं। मौसम विभाग ने क्या दी चेतावनी, कैसे पलट जाएगा देश के सबसे बड़े सूबे का मौसम, जानिए इस रिपोर्ट में...

बदल जाएगा मौसम का हाल!

राजस्थान में पश्चिमी हवाओं की वज़ह से गर्मी के तेवर तेज हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जयपुर केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार अगले तीन से चार दिनों तक पूरे राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। वहीं, पश्चिमी जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंचने की चेतावनी जारी की गई है। लेकिन हफ्ते के आखिर तक मौसम में बदलाव की संभावना जताई गई है, क्योंकि एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। जिससे कुछ क्षेत्रों में बादलों की आवाजाही और हल्की बौछारें होने की उम्मीद है।

होली पर कैसा रहने वाला है मौसम

होली के त्योहार पर मौसम कैसा रहने वाला है, इसको लेकर भी भविष्यवाणी की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, 13 से 15 मार्च के बीच एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर-पश्चिम राजस्थान में कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। बाकी भागों में मौसम शुष्क बना रहेगा। मौजूदा समय में ज्यादा से ज्यादा तापमान सामान्य से 2 से 5 डिग्री ज्यादा दर्ज किया जा रहा है और अगले 48 घंटों में तापमान में 2 से 4 डिग्री की और वृद्धि हो सकती है। खास तौर पर 10-11 मार्च को बाड़मेर और आसपास के इलाकों में तापमान 40-41 डिग्री सेल्सियस पहुंचने की संभावना है, जो सामान्य से 5-6 डिग्री अधिक रहेगा।

बीते दिनों मौसम ने दिखाया रंग

बीते काफी दिनों से राजस्थान में सर्द हवाओं को जोर चल रहा था। फिर धूल भरी आंधी की खबर सामने आई। वहीं, राज्य में 9 मार्च रविवार को अधिकतम तापमान बाड़मेर में 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान अंता बारां में 12.8 डिग्री और पाली में 13 डिग्री सेल्सियस रहा। मौजूदा समय में पश्चिमी हवाओं के कारण दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है।

तापमान सामान्य से 2 से 4 डिग्री अधिक रहने के कारण गर्मी बढ़ रही है और लोग पंखों और कूलरों का उपयोग करने लगे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा का कहना है कि सप्ताह के मध्य तक एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पूर्व और पश्चिमी राजस्थान में सक्रिय हो सकता है। इसके प्रभाव से जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग में बादल छाए रहने और कुछ स्थानों पर हल्की बौछारें पड़ने की संभावना है।