Rajasthan Weather Update: राजस्थान में टूटा 56 साल का गर्मी का रिकॉर्ड, अब मई में बारिश का आया अपडेट
मई के पहले हफ्ते में ही मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। जानकारी के मुताबिक, आने वाले दिनों में आंधी और बारिश की प्रबल संभावना है, जिससे तापमान में 3 से 4 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जाएगी। 1 मई से तेज हवा चलने की संभावना है। वहीं, 2 मई से तापमान में गिरावट के साथ प्रदेश में लोगों को लू से राहत मिलने की संभावना है।

राजस्थान में लोग गर्मी की भीषण मार से परेशान है। सभी की नजरें आसमान की ओर है, बारिश और हवाओं से मौसम बदलेगा, इसकी उम्मीद प्रदेशवासी लगाए हुए हैं। इस दौरान मौसम की क्या हाल रहा है और आने वाले दिनों के लिए क्या चेतावनी जारी की गई है, जानिए इस रिपोर्ट में...
राजस्थान में हीटवेव का कहर
राजस्थान में इस समय लोग हीटवेव के कहर से परेशान हैं। लू की वजह से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल है। राजस्थान में औसतन 44 डिग्री तापमान पहुंच चुका है, जबकि 29 मई को जैसलमेर में अधिकतम तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इसी के साथ ही अप्रैल महीने में 46.3 डिग्री तापमान 56 साल पुराने गर्मी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। हालांकि, मौसम विभाग द्वारा बारिश को लेकर अपडेट आई है, विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में मौसम में विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से बदलाव देखने को मिलेगा।
मई की शुरुआत में ही बदलेगा मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि मई के पहले हफ्ते में ही मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। जानकारी के मुताबिक, आने वाले दिनों में आंधी और बारिश की प्रबल संभावना है, जिससे तापमान में 3 से 4 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जाएगी। 1 मई से तेज हवा चलने की संभावना है। वहीं, 2 मई से तापमान में गिरावट के साथ प्रदेश में लोगों को लू से राहत मिलने की संभावना है। आने वाले 48 घंटे में प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क रहने वाला है। साथ ही तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है। राज्य के कुछ भागों में हीटवेव का दौर 1 मई तक जारी रहने की संभावना है। 1 मई एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद तीव्र मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश, तेज झोंकेदार हवाएं 40-50 Kmph चलने की प्रबल संभावना है।
2 से 3 मई को गरजेंगे बादल
मौसम विभाग का कहना है कि दो या तीन मई को मौसम में बदलाव आएगा। बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में गरज-चमक के साथ कंही कंही तेज हवा और बारिश होने की प्रबल संभावना है। आंधी-बारिश की गतिविधियां 4-7 मई को भी राज्य के कुछ भागों में जारी रहने की संभावना है। आंधी-बारिश के प्रभाव से तापमान में 3-4 डिग्री गिरवाट दर्ज होने और 2 मई से हीटवेव से राहत मिलने की संभवाना है।