राजस्थान में मौसम लेने वाला है फिर करवट, मौसम विभाग ने दी बारिश की चेतावनी!
बीते दिन दोपहर में राजस्थान के कई शहरों में हल्के बादल और कमजोर धूप के चलते तापमान में गिरावट हुई। मौसम केन्द्र जयपुर ने 3 फरवरी से प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम बदलने की बात कही है।

राजस्थान में एक बार फिर से मौसम करवट लेने वाला है। बीते दिन प्रदेश में छाए काले बादलों की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। लेकिन अब मौसम विभाग कहना है कि मौसम फिर से बदलने के लिए तैयार है।
3-4 फरवरी को हो सकती है बारिश!
बीते दिन दोपहर में राजस्थान के कई शहरों में हल्के बादल और कमजोर धूप के चलते तापमान में गिरावट हुई। कई जिलों में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया हैं। अब मौसम केन्द्र जयपुर ने 3 फरवरी से प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और उसके प्रभाव से 3-4 फरवरी को राज्य के कुछ हिस्सों में बादलों के गरजने के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है।
राज्य के कुछ भागों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ 3 एवं 4 फरवरी के दौरान सक्रिय होने की संभावना है, इस दौरान पूर्वी एवं उत्तरी राजस्थान में कही–कही वर्षा होने की संभावना हैhttps://t.co/fmU3wKPIA9
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) February 2, 2025
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने रविवार को भी प्रदेश के तापमान में थोड़ी गिरावट होने और सर्दी में थोड़ी बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है। जिससे राजधानी जयपुर, अजमेर और बीकानेर संभाग के अलावा भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में बादल छा सकते हैं और कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है।
कैसा रहा बीते 24 घंटों में मौसम का हाल
राजस्थान के मौसम का पिछले 24 घंटों में हाल देखें, तो जयपुर, सीकर, अलवर में मौसम के बदलाव से यहां दोपहर बाद हल्की ठंडी हवा चली और ठंडक बढ़ गई। सबसे अधिक तापमान चित्तौड़गढ़ में 29.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
फिर धौलपुर में अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 28.5, उदयपुर में 27.2, भीलवाड़ा में 27.4, अजमेर में 26.3, कोटा में 26.4 डिग्री सेल्सियस पाया गया। साथ ही सीकर में 24.5, जैसलमेर में 25.2, जोधपुर में 27.4, गंगानगर में 24.1 और जयपुर में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तापमान था।