Rajasthan Weather report: राजस्थान में बदला मौसम, बारिश के साथ बिजली भी कड़की, जानिए क्या कहती है मौसम विभाग की रिपोर्ट

राजस्थान में बीते 24 घंटों में मौसम में काफी बदलाव आया है। कई जगहों पर बारिश के साथ ही बादल भी गरजे हैं। वहीं, आने वाले समय में भी बारिश की संभावना है। क्या है पूरी जानकारी, जानिए..
कैसा रहा बीते 24 घंटों में मौसम
राजस्थान में बीते 24 घंटों के बारिश के साथ ही मेघगर्जन भी हुआ है। सबसे ज्यादा बारिश बहादुरपुर में 29.0 मिलीमीटर दर्ज की गई है। मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार, इस दौरान नागौर के खिंवसर में 20 मिमी, चित्तौड़गढ़ के भोपालसागर में 15 मिमी, डीग में 14 मिमी, अलवर में 12.4 मिमी, अलवर के मंडावर, किशनगढ बास में 11 मिमी, जोधपुर के लूणी और हनुमानगढ के भादरा में 10 मिमी, और अन्य कई स्थानों पर 8 मिमी से लेकर 4.5 मिमी तक बारिश दर्ज की गई।
तापमान भी पहुंचा 42 के पार
आज 12 अप्रैल को पुनः पूर्वी राजस्थान में दोपहर बाद तेज आंधी, बारिश होने की संभावना। कल से मौसम शुष्क रहने तथा तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) April 12, 2025
पश्चिमी राजस्थान में 14-15 अप्रैल से हीटवेव का नया स्पेल शुरू होने की प्रबल संभावना है। pic.twitter.com/iPRUW30if0
राजस्थान के कोटा में तापमान भी एक रिकॉर्ड के बाहर जा पहुंचा है। मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को राज्य में सर्वाधिक तापमान कोटा में 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 3.7 डिग्री अधिक है| वहीं, हनुमानगढ के संगरिया में रात का तापमान 15.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शनिवार को एक बार पुन: जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद तेज मेघगर्जन, आंधी- बारिश तथा जोधपुर, बीकानेर संभाग में केवल छुटपुट स्थानों पर मेघगर्जन व हल्की बारिश की संभावना है।
इसी के साथ ही बताया गया है कि रविवार से आगामी चार से पांच दिन मौसम शुष्क रहने तथा तापमान में तीन से चार डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है। जैसलमेर में 15 अप्रैल को अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री के बीच होने का अनुमान है।