Rajasthan Weather Report: राजस्थान का मौसम फिर लेगा करवट, जानिए 7 मार्च तक की जानकारी सिर्फ एक क्लिक में!
Rajasthan Weather Report: राजस्थान में एक बार फिर से मौसम बदल रहा है। 7 मार्च तक की अपडेट पढ़िए सिर्फ एक क्लिक में...

कहते है बदलता मौसम बीमारी का घर होता है और इस समय पूरा राजस्थान ही बदलते मौसम (Rajasthan Weather Report) का शिकार है। कभी गर्मी, कभी सर्दी और कभी बरसात। राजस्थान का मौसम फिर एक बार करवट बदल रहा है। मौसम विभाग ने क्या चेतावनी जारी की है, जोकि आपके लिए बेहद जरूरी है, जानिए इस पोस्ट में....
मौसम विभाग ने जारी की ये चेतावनी
राजस्थान का मौसम ( Rajasthan Weather Report) के बदलने पर मौसम विभाग लगातार चेतावनी जारी करता है। इस बार मौसम विभाग के अनुसार, पहले एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के असर से सोमवार से गंगानगर, हनुमानगढ़ और आसपास के इलाकों में बादल गरजने के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इसके साथ ही प्रदेश के अधिकांश इलाकों में आने वाले एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
4 मार्च को इस इलाके के लोग बरतें सावधानी
मौसम विभाग ( Rajasthan Weather Report) ने 4 मार्च के लिए चेतावनी जारी की है। जानकारी के मुताबिक 2 से 4 डिग्री तक तापमान में गिरावट होगी। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 48 घंटों में तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होने वाला है। 4 मार्च से उत्तरी हवाओं के असर से न्यूनतम औक अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री गिरावट देखने को मिल सकती है। वहीं, 4-5 मार्च को बीकानेर संभाग और शेखावाटी इलाकों में कहीं-कहीं तापमान 8-10 डिग्री और अधिकतम तापमान 22-24 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज हो सकता है।
रविवार को शुष्क रहेगा तापमान?
मौसम विभाग ( Rajasthan Weather Report) ने 7 मार्च यानी कि रविवार के लिए भी चेतावनी जारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक, 7 मार्च से आने वाले सप्ताह न्यूनतम और अधिकतम तापमान में फिर बढ़ेगा। बता दें कि बीते रविवार को दिन के अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिली। सबसे अधिक दिन का पारा जालोर में 33 डिग्री रहा।