Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rajasthan: ठंड में जानवरों का रखा जा रहा ख्याल, नाहरगढ़ जू में किए गए खास प्रबंध

राजस्थान में कड़ाके की ठंड से जानवरों को बचाने के लिए नाहरगढ़ जैविक उद्यान में विशेष इंतजाम किया गया। हीटर, खास डाइट और थर्मल पर्दे से वन्यजीवों को शीतलहर से राहत मिली है। राजस्थान के मौसम और जानवरों की देखभाल के बारे में और जानें।

Rajasthan:  ठंड में जानवरों का रखा जा रहा ख्याल, नाहरगढ़ जू में किए गए खास प्रबंध

राजस्थान में कड़कड़ाती ठंड से इंसान क्या जीव जंतु भी परेशान है। लगातार आ रही बर्फीली इलाकों में सुबह-शाम सर्दी बढ़ी है। जिससे जीवन प्रभावित हुआ। वहीं, जानवरों को ठंड से बचाने के लिए प्रदेश स्थित नाहरगढ़ जैविक उद्यान में प्रबंधन से खास इंतजाम किए हैं। हीटर से लेकर वन्यजीवों के डाइट प्लान का भी खास ख्याल रखा जा रहा है, ताकि वह बीमार न पड़ें।

सर्दी के सितम से वन्यजीवों को मिलेगी राहत

गौरतलब है, नये साल की शुरुआत के साथ मौसम विभाग ने राजस्थान के ज्यादा जिलों में शीतशहर चलने की संभावना जताई थी। पूर्वी-पश्चिमी राजस्थान के कई इलाकों में पारा गिर गया। ऐसे में वन्यजीवों का भी बेहद ख्याल रखा जा रहा है। ठंड से बचाने के लिए खास बाड़ों में खास थर्मल हीटर, पर्दे लगाये गए हैं। जानवरों की डाइट पर निगरानी रखी जा रही है ताकि उन्हें गरम चीजों का सेवन कराए सके। इसमें फल और अदरक महत्वपूर्ण है। एक्सपर्ट्स की मानें तो दिसंबर-जनवरी में सर्दी जबरदस्त पड़ती है जिससे जानवरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। 

कैसे रहेगा राजस्थान का मौसम ?

नये साल के साथ राजस्थान में ठंड का प्रकोप भी दिखने लगा है। शुक्रवार सुबह राजस्थान के ज्यादा शहरों कोहरे की चादर में लिपेट रहे। वहीं, दिन में धूप खिलने से सर्दी और बढ़ गई है हालांकि अभी शीतलहर का असर नहीं दिखाई दे रहा है। मौसम विभाग का कहना है, लगातार आ रही बर्फीली हवाओं से आने वाले दिनों में तापमान गिर सकता है।