Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rajasthan में सूरज उगलेगा आग, भीषण गर्मी के लिए हो जाएं तैयार ! तापमान पहुंचा 44 डिग्री के पार

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में तापमान में वृद्धि के साथ भीषण गर्मी की स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में तापमान बढ़ने की चेतावनी दी है, जिससे लोगों को परेशानी हो सकती है

Rajasthan में सूरज उगलेगा आग, भीषण गर्मी के लिए हो जाएं तैयार ! तापमान पहुंचा 44 डिग्री के पार

Rajasthan Weather: प्रदेश में कई दिनों से मौसम सुहावना बना हुआ था लेकिन सोमवार को फिर से सूरज ने आंख दिखाना शुरू कर दिया है। दोपहर में लू से लोग परेशान कर रहे तो कई जिलों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया। सबसे ज्यादा ताममान बाड़मेर में रिकॉर्ड किया गया। यहां पर ट्रंपरेचर 44 डिग्री पहुंचा। जो नॉर्मल से 6 डिग्री ज्यादा है। हालांकि अब सीमावर्ती इलाकों के लिए मौसम विभाग से बड़ा अलर्ट जारी किया है। 

आने वाले दिनों में बढ़ेगा पारा 

मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 5-6 दिन प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ सकती है। जहां 15 से 18 अप्रैल तक कई जिलों में तापमान 46 डिग्री के पार जा सकता है। इस दौरान हीटवेव चलेगी। दिन के साथ रात भी गर्म होंगी। जिससे लोगों को परेशानी हो सकती है। कुलमिलाकर आने वाले 5 दिन शुष्क रहने वाले हैं। बता दें, अप्रैल महीने में तापमान 45 डिग्री पहुंच चुका है। ऐसे में मई-जून में क्या हालात होंगे ये और भी ज्यादा डराने वाला है। 

पूर्वी राजस्थान को मिलेगी राहत

इससे इतर मौसम विभाग का कहना है, पूर्व राजस्थान के पास मौसम गतिविधि हो रही है। जहां उच्च दवाब के कारण पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो पूर्वी राजस्थान में बिजली और आंधी आ सकती है। जबकि कई जगहों पर हल्की-फुल्की बारिश भी हो सकती है। इसके अलावा पूरे प्रदेश में गर्मी बढ़ने के साथ तापमान में वृद्धि होगी।