Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rajasthan Weather: गर्मी से मिलेगी लोगों को राहत, इन शहरों में आधी-बारिश का अलर्ट, जानें

राजस्थान में अप्रैल के महीने में गर्मी अपने चरम पर है। तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। मौसम विभाग ने बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर और जयपुर संभाग में हल्की बारिश और तेज हवाओं का पूर्वानुमान जताया है।

Rajasthan Weather: गर्मी से मिलेगी लोगों को राहत, इन शहरों में आधी-बारिश का अलर्ट, जानें

जयपुर। प्रदेश में गर्मी शुरू होते ही तापमान 45 डिग्री के पार चला गया है तो वहीं अब लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के बीकानेर, जोधपुर, अजमेर कोटा भरतपुर जयपुर संभाग में आने वाले दिनों में हल्की गरज के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी। हवाओं की रफ्तार 30 से 50 किलोमीटर घंटे के बीच हो सकती है। उसके बाद तापमान में बढ़ोत्तरी होगी और गर्मी बढ़ेगी। 

फिर सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ  

बता दें, देश के कई हिस्सों में विभिन्न तरह की मानसूनी गतिविधियों के कारण आंधी तूफान और बारिश जैसी स्थिति देखने को मिल रही है। राजस्थान के पास भी पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है। जिसका असर पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में दिखने को मिलेगा। प्रदेश में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि 13 अप्रैल के बाद से ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी। दक्षिण पश्चिमी राजस्थान में 20 अप्रैल तक तापमान 45 डिग्री पहुंच सकता है। इस दौरान लू की चेतावनी भी रहेगी। 

छुहारा हुआ कई शहरों का मौसम 

बीते कई दिनों से राजस्थान में बादलों की लुकाछिपी जारी है। जिस वजह से तापमान में कमी आई है ।जयपुर से लेकर उदयपुर तक आंधी और बारिश हुई। जिससे तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे पहुंच गया। अगर पूरे प्रदेश की बात की जाए तो तीन चार शहरों को छोड़कर सभी शहरों में तापमान 40 डिग्री से नीचे था। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली हालांकि 15 तारीख के बाद गर्मी अपना सितम दिखाना शुरू कर देगी।